Hyundai CRETA N लॉन्च, कीमत 16.82 लाख रुपये से शुरू, जानिए फीचर्स
Hyundai CRETA N Line Price: ह्यूंदै क्रेटा एन लाइन की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 16,82,300 रुपये रखी गई और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20,29,900 रुपये है. क्रेटा एन लाइन के कुल 4 वेरिएंट हैं.
Hyundai CRETA N Line Price: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ह्यूंदै इंडिया (Hyundai India) ने Hyundai CRETA N Line को लॉन्च कर दिया है. ह्यूंदै क्रेटा एन लाइन की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 16,82,300 रुपये रखी गई और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 20,29,900 रुपये है. क्रेटा एन लाइन के कुल 4 वेरिएंट हैं.
25 हजार रुपये से बुकिंग शुरू
कंपनी ने इस कार में सेफ्टी फीचर्स का भी खास ख्याल रखा है. कंपनी ने इस कार में 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दे रही है. इसके अलावा कार में 70 एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं. इस कार की बुकिंग 25000 रुपए की टोकन मनी से कर सकते हैं.
Hyundai Creta N Line में 70 कनेक्टेड फीचर्स
क्रेटा एन लाइन में कंपनी 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स देने वाली है. कंपनी ने कार के कुछ इंटीरियर के फोटो शेयर किए हैं. कार में लैदरेट सीट्स मिलती है. साथ में N बैजिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा कंपनी ने कार को काफी स्पोर्टी लुक दिया है और ब्लैक-रेड के कॉम्बिनेशन को देखने को मिलता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इंटीरियर की बात करें तो इस कार में स्पोर्टी लुक दिया है. कार में ऑल ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर मिलता है. कार में 3 स्पॉक स्टीयरिंग व्हील और प्रीमियम लैदरेट सीट्स मिलती है. कंपनी ने इस कार को स्पोर्टी लुक दिया है और कस्टमर्स के लिए फन ड्राइविंग एक्सपीरियंस दिया है. इस नई कार में N Line स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल मिलेगा.
कार में 10.25 इंच का एचडी इन्फोटेन्मेंट और 10.25 इंच का डिजिटल कलस्टर मिलता है. कार में कई भाषाओं का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा कार में स्मार्टसेंस Level 2 ADAS दिया गया है. कार के डिस्प्ले में आपको ADAS के अलर्ट्स मिल जाएंगे.
Hyundai Creta N Line का एक्सटीरियर
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये कार WPC इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ बनी है. कार में एन स्पेसिफिक स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल मिलता है. साथ में फ्रंट बंपर डिजाइन दिया गया है. इसके अलावा रियर में स्पोर्टी स्किड प्लेट मिलती है. सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी ये कार लाजवाब है.
कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इस कार में एडवांस और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. कार मं 360 डिग्री कैमरा, 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट्स कंट्रोल शामिल है. इसके अलावा कार में 70 एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं.
08:17 PM IST