HYUNDAI AURA 5.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर हुई लॉन्च, यहां जानें सबकुछ
HYUNDAI AURA: कंपनी की यह नई कार एक्सेंट की जगह लेगी. कंपनी ने AURA की बुकिंग 3 जनवरी 2020 से शुरू कर दी थी.
कंपनी ने वन कंट्री, वन प्राइस के आधार पर कीमत तय की है. (जी बिजनेस)
कंपनी ने वन कंट्री, वन प्राइस के आधार पर कीमत तय की है. (जी बिजनेस)
HYUNDAI AURA:देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी ह्युंदई इंडिया आज अपनी नई कार Hyundai AURA को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 5.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. अधिकतम एक्सशोरूम कीमत 9.3 लाख रुपये तक है. 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाली ऑरा की कीमत पूरे भारत में 8.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है, जबकि डीजल इंजन वेरिएंट में कार की एक्सशोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये है. कंपनी की यह नई कार एक्सेंट की जगह लेगी. ह्युंडई ऑरा एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है. भारत में आज इस कार की ग्लोबल लॉन्चिंग है. कंपनी ने इस कार पर से 19 दिसंबर 2019 को पर्दा उठाया था. कंपनी का कहना है कि नई ऑरा न्यू जेनरेशन के कस्टमर्स को काफी पसंद आएगी.
(जी बिजनेस)
इंजन भी है दमदार
कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai AURA में तीन BS VI इंजन ऑप्शन है- 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन. 1.2 लीटर Kappa T-GDI 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन 74 HP की पावर और 113 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. इसी तरह 3 सिलेंडर 1.2 लीटर ECOTORQ डीजल इंजन 74 HP की पावर और 190 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMY ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है और 3 सिलेंडर 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 99 HP की पावर और 172 NM का टॉर्क जेनरेट करता है.
The All New #HyundaiAURA #MakesYouShine. Introductory price starting at ₹ 579 900*. This Modern sedan is power packed, feature rich & BS6 Compliant. The new 1.2L EcoTORQ Diesel engine provides reduced emission, improved performance & higher durability. Test drive today. pic.twitter.com/yQY0OUUGVa
— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 21, 2020
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
कंपनी ने AURA की बुकिंग 3 जनवरी 2020 से शुरू कर दी थी. कस्टमर इस कार को कंपनी की वेबसाइट लिंक https://bookonline.hyundai.co.in/ पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या पास के डीलरशिप में जाकर भी बुक करा सकते हैं. बता दें ह्युंडई इंडिया के पोर्टफोलियो में अभी 12 कारें हैं.
कार में फीचर्स
8 इंच का टच स्क्रीन स्मार्ट इन्फोटेंमेंट सिस्टम जो कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो बेस्ड है.
पुश बटन स्टार्ट सिस्टम
5.3 इंच स्पीडोमीटर
रीयर एसी वेंट
बड़ा लगेज स्पेस
रीयर पार्किंग कैमरा
ड्राइवर रीयर मॉनीटर लगा है
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जानकारों के मुताबिक, नई AURA मारुति डिजायर और होंडा अमेज को सीधे टक्कर देगी. Hyundai AURA का डिजाइन और लुक कंपनी की हैचबैक Grand i10 Nios के प्लेटफॉर्म पर पर बेस्ड है. फ्रंट में ट्विन बूमरैंग LED DRL दी गई हैं, रूफ लाइन एक कूपे की तरह दी गई है. कार प्रोजेक्टर हैडलैम्प से लैस है और 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. रियर में Z शेप्ड टेललैम्पस दिए गए हैं.
01:44 PM IST