Hyundai का बड़ा ऐलान! सभी मॉडल और वेरिएंट्स में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, अब और ज्यादा बढ़ेगी सुरक्षा
Hyundai 6 Airbags Features: कंपनी ने अब अपने सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स में 6 एयरबैग देने का फैसला लिया है. कंपनी अपने हर मॉडल और वेरिएंट पर स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग देगी.
Hyundai का बड़ा ऐलान
Hyundai का बड़ा ऐलान
Hyundai 6 Airbags Features: जापान की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने सेफ्टी के लिहाज से एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने अब अपने सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स में 6 एयरबैग देने का फैसला लिया है. कंपनी अपने हर मॉडल और वेरिएंट पर स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग देगी. सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि ये कार कंपनी 6 एयरबैग देने वाली स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर पहली कंपनी बन गई है. बता दें कि हाल ही में Hyundai Verna को GlobalNCAP में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी. अब कंपनी ने अपने हर मॉडल और वेरिएंट पर 6 एयरबैग देना अनिवार्य कर दिया है.
Hyundai की सभी कार में मिलेंगे 6 एयरबैग्स
कंपनी ने सेफ्टी के लिहाज से और सुरक्षा के मोर्चे पर ग्राहकों के लिए बड़ी सुविधा दी है. अब सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलेंगे. बता दें कि हाल ही में BharatNCAP में सेफ्टी के लिए Hyundai Verna को भेजा गया है. वहीं वर्ना को GlobalNCAP में 5 स्टार रेटिंग मिलेगी.
हाल ही में कंपनी ने अपनी एंट्री लेवल एसयूवी Hyundai Exter में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग दिए थे. जबकि इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए है. अभी तक Grand i10 Nios, Aura और Venue को 6 एयरबैग फीचर के साथ अपडेट किया गया है.
10 कार में जोड़े जाएंगे ये सेफ्टी फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
6 एयरबैग के अलावा, कार में 3 प्वाइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर को भी अनिवार्य करना का फैसला किया है. इसके अलावा 10 Hyundai Cars में हिल-स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी टेस्ट को भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर देने का प्लान है.
कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग का कहना है कि भारत एक युवा देश है और युवाओं को कार में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और टेक्नोलॉजी की डिमांड रहती है. इसी के चलते कंपनी अपने कई मॉडल्स में ADAS फीचर लेकर आ रही है. गर्ग का कहना है कि Verna के 45 फीसदी ग्राहकों ने ADAS फीचर की मांग की थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:13 PM IST