Honda ने पेश किया अपना पहला BS-6 से लैस स्कूटर Activa 125
होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने भारत में अपना पहला BS-6 तकनीक से लैस नया स्कूटर एक्टिवा-125 पेश किया है. यह स्कूटर अगले 2 महीनों में बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होगा.
बीएस-6 तकनीक से लैस होने के साथ-साथ नए एक्टिवा-125 में कई और नए फीचर्स दिए गए हैं. इसके रंगों में भी बदलाव किया गया है.
बीएस-6 तकनीक से लैस होने के साथ-साथ नए एक्टिवा-125 में कई और नए फीचर्स दिए गए हैं. इसके रंगों में भी बदलाव किया गया है.
2020 में केवल बीएस-6 मार्का वाले वाहनों की बिक्री को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने मॉडल नई तकनीत से बनाने शुरू कर दिए हैं. इस कड़ी में होंडा टू-व्हीलर्स इंडिया ने भारत में अपना पहला BS-6 तकनीक से लैस नया स्कूटर एक्टिवा-125 पेश किया है. नया Activa 125 होंडा का पहला BS-6 टू-व्हीलर है.
होंडा का कहना है कि अगले 2 महीने में उनका बीएस-6 से लैस नया एक्टिवा-125 बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि इसकी कीमत मौजूदा एक्टिवा से करीब 15 फीसदी ज्यादा होगी.
बीएस-6 तकनीक से लैस होने के साथ-साथ नए एक्टिवा-125 में कई और नए फीचर्स दिए गए हैं. इसके रंगों में भी बदलाव किया गया है. नए Activa में काफी आकर्षक फर्स्ट फ़ीचर्स जैसे साइलेंट स्टार्ट (ACG स्टार्टर) और आइडल स्टॉप दिया गया है. इससे स्कूटर के स्टार्ट होने पर कोई आवाज नहीं होती है. आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक होंडा में यह पहली बार है. हीरो की गाड़ियों में ये काफी पहले से है. यह तकनीक ईंधन बचाने के लिए होती है. दो मिनट बाद स्कूटर खुद ही बंद हो जाता है और ऐक्सिलेटर देते ही स्कूटर स्टार्ट हो जाता है.
नई #Activa 125 में 'धुंआ' कम 'धार' ज्यादा, 2020 तक 30% प्रदूषण घटाने का लक्ष्य.. pic.twitter.com/sbfHCi0TNr
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 12, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए Activa-125 में PGM-FI HET इंजन है और Honda Enhanced Smart Power टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. खास बात ये है कि कंपनी अपने इस नए प्रोडेक्ट में 6 साल की वारंटी दे रही है.
(रिपोर्ट: दानिश आनंद)
06:10 PM IST