HERO ने बंद की इन बाइकों की मैन्युफैक्चरिंग, Splendor को इस रूप में किया पेश
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को अपनी ‘सुपर स्प्लेंडर’ (Super Splendor) मोटरसाइकिल का बीएस-6 (BS VI) संस्करण पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67,300 रुपये से शुरू होगी.
सुपर स्प्लेंडर में 125 सीसी का इंजन है. (Hero की वेबसाइट से)
सुपर स्प्लेंडर में 125 सीसी का इंजन है. (Hero की वेबसाइट से)
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को अपनी ‘सुपर स्प्लेंडर’ (Super Splendor) मोटरसाइकिल का बीएस-6 (BS VI) संस्करण पेश किया. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67,300 रुपये से शुरू होगी. कंपनी के मुताबिक उसने अपने सभी BS-IV वाहनों का उत्पादन बंद कर दिया है.
BS VI उत्सर्जन मानक के अनुकूल सुपर स्प्लेंडर में 125 सीसी का इंजन है जो 10.73 हॉर्सपावर की क्षमता पैदा करता है. यह इसी मोटरसाइकिल के पुराने संस्करण से 19 प्रतिशत अधिक है.
कंपनी ने इसे साधारण ब्रेक और डिस्क ब्रेक में उतारा है जिनकी कीमत क्रमश: 67,300 रुपये और 70,800 रुपये है. इसके अलावा इनमें सेल्फ स्टार्ट और अलॉय पहिये भी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस मौके पर कंपनी के वैश्विक उत्पाद योजना प्रमुख मालो ला मैसन ने कहा कि सुपर स्प्लेंडर देश में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल बनी हुई है और हमें उम्मीद है कि बीएस-6 मानक वाली सुपर स्प्लेंडर के साथ भी यह रुख और मजबूत होगा.’’
मैसन ने कहा कि इस पेशकश के साथ ही हमारा लगभग पूरा पोर्टफोलियो नए उत्सर्जन मानक पर स्थानांतरित हो गया है. कंपनी पहले ही सारे बीएस-4 उत्पादों का विनिर्माण रोक चुकी है.कंपनी ने हाल ही में बीएस-6 मानक वाली एक्स्ट्रीम 160आर, पैगसन प्रो बीएस-6 और ग्लैमर को पेश किया था.
उधर, स्कोडा आटो ने भी अपना सीमित संस्करण ओक्टाविया आरएस 245 मॉडल उतारा है. इसकी शोरूम कीमत 35.99 लाख रुपये है. इस वाहन की आनलाइन बुकिंग एक मार्च से शुरू होगी. कंपनी ने कहा कि इस वाहन की बुकिंग 1 लाख रुपये में की जा सकेगी. मॉडल 245 की सीमित 200 इकाइयों की बिक्री कंपनी के केंद्रीयकृत प्लेटफार्म www.buyskodaonline.co.in के जरिए की जाएगी.
08:26 PM IST