BS IV वाहनों की डेडलाइन बढ़ सकती है आगे! FADA के बाद Hero ने मांगा और समय
वाहन वितरकों के संगठन फाडा (FADA) के बाद दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने BS IV वाहनों के रजिस्ट्रेशन या बिक्री की समय सीमा में 3 माह के विस्तार की मांग की है.
वाहन वितरकों के संगठन फाडा (FADA) के बाद दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने BS IV वाहनों के रजिस्ट्रेशन या बिक्री की समय सीमा में 3 माह के विस्तार की मांग की है. इसके लिए कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बता दें कि देशभर में विभिन्न वाहन डीलरों के पास 8.35 लाख BS-IV दोपहिया वाहनों का स्टॉक बचा हुआ है. इसका मूल्य करीब 4,600 करोड़ रुपये है.
शीर्ष कोर्ट में दायर अर्जी में कंपनी ने कोरोनोवायरस (Coronavirus) के प्रकोप के हालिया घटनाक्रम का हवाला दिया है और 31 मार्च की समय सीमा को बढ़ाने का आग्रह किया है.
कंपनी ने नियामक को बताया कि कोरोनावायरस के कारण पैदा हुई स्थिति के कारण हमने तीन महीने का समय विस्तार देने का आग्रह किया है. कोरोनावायरस की वजह से हमारे उद्योग के सभी पहलुओं पर रोक लग गई है.
TRENDING NOW
इसमें कहा गया, "वित्त मंत्रालय ने भी घोषणा की है कि कोरोनावायरस को प्राकृतिक आपदा माना जाना चाहिए." कंपनियों व डीलर्स को बीएस-4 स्टॉक की बिक्री में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और कोरोनावायरस के प्रकोप ने स्थिति को बदतर कर दिया है.
इससे पहले FADA ने BS IV वाहनों की बिक्री और पंजीकरण मई अंत तक जारी रखने की छूट के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. FADA चाहता है कि BS IV प्रदूषण नियंत्रण मानक वाले वाहनों के बचे स्टॉक को बेचने के लिए कुछ और समय मिले.
एमसी मेहता बनाम भारत सरकार और अन्य के मामले में शीर्ष अदालत ने देशभर में BS IV वाहनों की बिक्री और पंजीकरण पर एक अप्रैल 2020 के बाद रोक लगा दी है.
द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने अपने सदस्यों की ओर से उच्चतम न्यायालय में BS-IV वाहनों की बिक्री अवधि आगे तक बढ़ाने के लिए आवेदन किया है. इसके अलावा 24 अक्टूबर 2018 की रिट याचिका में संशोधन की मांग की है.
फाडा के अध्यक्ष आशीष हर्षराज काले ने कहा कि हमने BS-IV वाहनों की बिक्री और पंजीकरण 31 मई 2020 तक बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. हम इस मामले में तत्काल सुनवाई चाहते हैं.
01:58 PM IST