Hero Motocorp लेकर आई डिजाइन चैलेंज, जीत सकते हैं Hero Xplus200 बाइक और बहुत कुछ
Hero CoLabs–The Design Challenge: विजेता को हीरो की शानदार बाइक Hero Xplus200 मिलेगा. इसके अलावा जो फर्स्ट रनर आप को हीरो एसेसरीज या 10,000 रुपये का वाउचर मिलेगा. इसी तरह, दूसरे रनर अप को हीरो स्मार्ट स्नग्लास दिया जाएगा.
इस चैलेंज में रजिस्टर करने के लिए अंतिम तारीख 21 अप्रैल 2020 है. (रॉयटर्स)
इस चैलेंज में रजिस्टर करने के लिए अंतिम तारीख 21 अप्रैल 2020 है. (रॉयटर्स)
Hero CoLabs–The Design Challenge: अगर आप डिजाइनिंग करते हैं तो लॉकडाउन में भी आप प्रॉ़डक्ट डिजाइन कर मोटरसाइकिल और कई दूसरे प्राइज जीत सकते हैं. दुनिया में सबसे बड़ी टू व्हीलर का दावा करने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने अपने फैंस, प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स समेत डिजाइन में रुचि रखने वालों के लिए एक खास डिजाइन चैलेंस Hero CoLabs–The Design Challenge लॉन्च किया है. इस कॉम्पिटीशन में हिस्सा लेने के लिए 21 अप्रैल 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.
जीत सकते हैं Hero Xplus200
हीरो मोटोकॉर्प के इस डिजाइन चैलेंज में विजेता को हीरो की शानदार बाइक Hero Xplus200 मिलेगा. इसके अलावा जो फर्स्ट रनर आप को हीरो एसेसरीज या 10,000 रुपये का वाउचर मिलेगा. इसी तरह, दूसरे रनर अप को हीरो स्मार्ट स्नग्लास दिया जाएगा. साथ ही 500 रुपये के 15 वाउचर भी मिलेंगे.
इस चैलेंज को लेकर कंपनी के ग्लोबल प्रॉडक्ट प्लानिंग हेड मालो ली मसन ने कहा कि हीरो कोलैब्स एक नया प्लेटफॉर्म है जिसमें किसी को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है. यह पहल हमारे मिशन के दो स्तंभों- सहयोग करने और निर्माण पर आधारित है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(जी बिजनेस)
ऐसे कर सकते हैं रजिस्टर
इस चैलेंज में खुद को रजिस्टर करने के लिए आप हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट www.heromotocorp.com या कंपनी की माइक्रोसाइट www.herocolabs.com पर विजिट कर सकते हैं. ध्यान रहे रजिस्टर करने के लिए अंतिम तारीख 21 अप्रैल 2020 है. आपको बता दें, विजेता की घोषणा 5 मई 2020 को की जाएगी. इसमें चैलेंज 1 और चैलेंज 2 के लिए अलग प्राइज है. फिलहाल इस हीरो कोलैब्स- द डिजाइन चैलेंज के लिए 1000 से भी अधिक लोगों ने रजिस्टर करा लिया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अपनी उपर्युक्त वेबसाइट पर सभी कैटेगरी में टॉप 50 डिजाइन को जारी करेगी और इसके लिए वोटिंग होंगे. डिजाइन चैलेंस में हिस्सा लेने वाले पार्टिसिपेंट्स अपनी डिजाइन को अपने सपोर्ट के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं.
12:50 PM IST