Hero MotoCorp ने बढ़ाया बिजनेस! अब इस देश में खोल दी असेंबली लाइन, हर साल बनेंगी 75000 यूनिट्स
Hero MotoCorp Assembly Facility in Nepal: कंपनी ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर सीजी मोटर्स के साथ पार्टनरशिप की है और नेपाल में असेंबली फैसिलिटी की शुरुआत की है. इस फैसिलिटी में कंपनी हर साल 75000 यूनिट्स बनाने की क्षमता है.
Hero MotoCorp Assembly Facility in Nepal: देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ग्लोबल लेवल पर भी अपना बिजनेस विस्तार किया है. कंपनी ने नेपाल में अपनी असेंबली फैसिलिटी की शुरुआत की है. कंपनी ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर सीजी मोटर्स के साथ पार्टनरशिप की है और नेपाल में असेंबली फैसिलिटी की शुरुआत की है. इस फैसिलिटी में कंपनी हर साल 75000 यूनिट्स बनाने की क्षमता है. कंपनी का कहना है कि इस करार से नेपाल में निवेश और रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बता दें कि कंपनी ने एक बयान के जरिए इसकी जानकारी दी है.
ये प्रोडक्ट्स होंगे तैयार
इसके अलावा कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि नेपाल में हीरो मोटोकॉर्प में Xpulse 200 4V, Super Splendor, Splendor+ मोटरसाइकिल और Xoom 110 स्कूटर को लॉन्च किया गया था. कंपनी अब इन्हीं प्रोडक्ट्स का इस लोकल असेंबली में मैन्युफैक्चरिंग करेगी.
हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल बिजनेस यूनिट के सीबीओ संजय भान ने कहा कि ये हमारे लिए काफी उत्साहपूर्वक है. ये नई असेंबली फैसिलिटी सुनिश्चित करेगी कि नेपाल में वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स तैयार किए जाएं और देश में सभी ग्राहकों को इसकी सुविधा मिले.
नेपाल में तेजी से बढ़ रही सेल्स
TRENDING NOW
उन्होंने आगे कहा कि बिक्री और सेवा नेटवर्क का तेजी से विस्तार हमें अपने विश्व स्तरीय उत्पादों और सेवाओं के साथ बाजार में पैठ बनाने में सक्षम बनाएगा. चौधरी ग्रुप का हिस्सा सीजी मोटर्स तेजी से सेल्स और सर्विस नेटवर्क को बढ़ा रही है.
चौधरी ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर निर्वाना चौधरी ने कहा कि विनिर्माण और व्यावसायिक प्रक्रियाओं में हीरो मोटोकॉर्प की विश्व स्तरीय विशेषज्ञता हमारे संचालन को बढ़ाने के लिए अत्यधिक फायदेमंद होगी. हम देश भर में एक मजबूत बाजार उपस्थिति बनाने के लिए तत्पर हैं. बता दें कि नेपाल में पहली बार साल 2014 में कंपनी ने पहला कदम रखा था.
12:04 PM IST