Hero ने लॉन्च की पॉपुलर और आईकॉनिक Karizma XMR 210, कीमत- ₹1.72 लाख से शुरू
Hero Karizma XMR 210 Launch: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दमदार, आईकॉनिक और पॉपुलर बाइक Karizma XMR 210 को लॉन्च कर दिया है. लंबे समय के इंतजार के बाद कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है.
Hero ने लॉन्च कर दी Karizma XMR 210
Hero ने लॉन्च कर दी Karizma XMR 210
Hero Karizma XMR 210 Launch: देश की दिग्गज टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दमदार, आईकॉनिक और पॉपुलर बाइक Karizma XMR 210 को लॉन्च कर दिया है. लंबे समय के इंतजार के बाद कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में उतार दिया है. डिमांड में कमी होने की वजह से कंपनी ने साल 2019 में इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था लेकिन 2023 में इस बाइक को नए रूप, नए कलेवर और नए फीचर्स के साथ उतारा है. कंपनी ने 20 साल पहले पहली बार इस बाइक को लॉन्च किया था और अब 2023 में नई करिज्मा को लॉन्च किया है. इस बाइक में नए फीचर्स को जोड़ा गया है.
Hero Karizma XMR 210 में पेट्रोल इंजन
कंपनी ने लॉन्चिंग इवेंट में बताया कि इस बाइक में 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन मिलता है. ये इंजन 7250 rpm पर 20.4 nm का मैक्सिमम टॉर्क और 9250 rpm पर 25.5 पीएस की पावर जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए गए हैं. इसके अलावा बाइक में स्लिप एंड असिस्ट्स क्लच दिया गया है.
The moment we've been holding our breaths for is finally here! Introducing the sensational new Karizma XMR, available at an irresistible introductory price starting at Rs. 1,72,900 (Ex-showroom price All India). Bookings will open at 2:10 pm! 🚀🔥
— Hero MotoCorp (@HeroMotoCorp) August 29, 2023
सबसे खास बात ये है कि इस बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन फीचर दिया गया है. इसके अलावा एडजस्टेबल विंडशील्ड भी दिया गया है. इसके अलावा बाइक में क्लास-डी LED प्रोजेक्टर हैडलैम्पस दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Hero Karizma XMR 210 की कीमत
कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1,72,900 लाख रुपए तय की है. ये बाइक की शुरुआती कीमत है. कंपनी इस बाइक की बुकिंग विंडो आज से ही खोल देगी. इसकी बुकिंग विंडो दोपहर 2.10 बजे से खुल जाएगी. कंपनी ने 3 कलर वेरिएंट्स के साथ इस बाइक को लॉन्च किया है. ये बाइक आपको ब्लैक, रेड और येलो कलर में मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST