Hero E-Scooter: हीरो ला रही है अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इन कंपनियों को देगा कड़ी टक्कर- जानिए संभावित फीचर्स
Hero E-Scooter: अपने पहले स्कूटर को मार्केट में उतार कर कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकलर मार्केट में भी उतर जाएगी. हीरो मोटोकॉर्प का नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला एस1 जैसे स्कूटर्स के साथ मुकाबला करेगा.
Hero E-Scooter: अगर आप एक नया इलेक्ट्रक स्टूकर (Electric Scooter) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) अगले महीने भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV) पेश कर सकती है. अपने पहले स्कूटर को मार्केट में उतार कर कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकलर मार्केट में भी उतर जाएगी. इस स्कूटर की लॉन्चिंग 7 अक्टूबर को होने जा रही है. मॉडल की कीमतों का खुलासा आने वाले हफ्तों में किया जाएगा. ऐसी चर्चा है कि इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए हो सकती है.
नया E-Scooter इन स्कूटरों को देगा टक्कर
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में 7 अक्टूबर, 2022 को अपने ‘Vida’ ब्रांड के तहत एक कार्यक्रम की जानकारी दी है. हीरो मोटोकॉर्प का नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला एस1 जैसे स्कूटर्स के साथ मुकाबला करेगा. इससे पहले खबर आई थी कि बाइक निर्माता ने बैटरी स्वैपिंग तकनीक के लिए ताइवान की एक कंपनी गोगोरो के साथ भी करार किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इतना ग्लोबल फंड हुआ तैयार
कंपनी के जयपुर, राजस्थान में होने वाले कार्यक्रम में डीलरों, निवेशकों और वैश्विक वितरकों को आमंत्रित किया गया है. उद्योग सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में कंपनी अपना पहला ईवी उत्पाद पेश करेगी.
हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल मार्च में कहा था कि उसने अपने इलेक्ट्रिक वाहन सहित पर्यावरण, सामाजिक और संचालन (ईएसजी) समाधानों पर 10,000 से ज्यादा उद्यमियों की मदद के लिए 10 करोड़ डॉलर (लगभग 760 करोड़ रुपये) का ग्लोबल फंड तैयार किया है. हीरो मोटोकॉर्प अपने विडा ब्रांड के तहत उभरते हुए उभरते परिवहन समाधान पेश करने की योजना बना रही है.
04:40 PM IST