सस्ते हो सकते हैं इलेक्ट्रिक वाहन, GST दर घटाने पर हो सकता है विचार
सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पर लगने वाली जीएसटी की दरों को कम कर सकती है. इस खबर के असर से स्टॉक मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों के शेयर में उछाल आया है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पर इस समय 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है. सरकार इस टैक्स को घटाकर 5 फीसदी पर लाने की तैयारी कर रही है. (Photo- Reuters)
इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पर इस समय 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है. सरकार इस टैक्स को घटाकर 5 फीसदी पर लाने की तैयारी कर रही है. (Photo- Reuters)
जीएसटी परिषद की बैठक 21 जून को होने जा रही है. केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद जीएसटी परिषद की यह पहली बैठक है और बैठक के कुछ समय बाद ही सरकार संसद में बजट पेश करेगी. इसलिए जीएसटी काउंसिल की इस बैठक को बहुत ही अहम माना जा रहा है. सरकार इस बैठक में कुछ बड़े फैसले लेगी. बताया जा रहा है कि सरकार इसमें 18 फीसदी के स्लैब में आने वाले सामान और सेवाओं को कम कर सकती है.
काउंसिल की बैठक से दो दिन पहले खबर आई है कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहन पर लगने वाली जीएसटी की दरों को कम कर सकती है. इस खबर के असर से स्टॉक मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों के शेयर में उछाल आया है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) पर इस समय 12 फीसदी की दर से जीएसटी लगता है. सरकार इस टैक्स को घटाकर 5 फीसदी पर लाने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा ईवी चार्ज पर भी जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी किए जाने पर विचार किया जा रहा है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे बस आदि किराए पर लेने पर भी राहत देने पर मंथन किया जा रहा है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
#ElectricVehicles पर GST घटने की खबर से #OlectraGreentech में जोरदार तेजी, हमारा मकसद बस पैसा बनना चाहिए आपका...#HitCall @AnilSinghviZEE @SwatiKJain pic.twitter.com/R4XDKF1GsU
— Zee Business (@ZeeBusiness) 19 जून 2019
सरकार द्वारा उठाए जा रहे इस कदम की खबर से स्टॉक मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियों के शेयर में उछाल देखने को मिला है.
हिमाद्री केमिकल्स, Indigo Fut और Olectra Greentech लिमिटेड के शेयर बाजार में अच्छा ट्रेड कर रहे हैं. Olectra Greentech लिमिटेड के शेयर में 6.64 फीसदी का उछाल आया है.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और पेट्रोलियम ईंधन पर बढ़ती निर्भरता को कम करने के लिए सरकार भी देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोत्साहन दे रही है. नीती आयोग ने एक रोडमैप तैयार किया है जिसमें 2030 में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जाने की योजना है. सरकार की योजना है कि 2023 से सभी दोपहिया और तीन पहिया वाहनों को बिजली से चलना चाहिए और 2026 से सभी वाणिज्यिक वाहन इलेक्ट्रिक होने चाहिए.
जानकार बताते हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स की दरें कम होने से भारत का बाजार अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए सुलभ हो जाएगा.
12:55 PM IST