FORD ने एकसाथ लॉन्च की 3 कारें, जानिए क्या है फीचर और प्राइस
वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फोर्ड (Ford) ने बुधवार को BS VI उत्सर्जन मानकों वाली अपनी काम्पैक्ट कार मॉडल फिगो (Figo), फ्रीस्टाइल (Free Style) और एस्पायर (Aspire) कारें पेश कीं. दिल्ली में इनकी शोरूम पर कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये के बीच है.
दिल्ली में इनकी शोरूम पर कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये के बीच है. (Ford Twitter Handle)
दिल्ली में इनकी शोरूम पर कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये के बीच है. (Ford Twitter Handle)
वाहन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फोर्ड (Ford) ने बुधवार को BS VI उत्सर्जन मानकों वाली अपनी काम्पैक्ट कार मॉडल फिगो (Figo), फ्रीस्टाइल (Free Style) और एस्पायर (Aspire) कारें पेश कीं. दिल्ली में इनकी शोरूम पर कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये के बीच है.
फोर्ड इंडिया ने एक बयान में कहा कि तीनों मॉडलों में पेट्रोल और डीजल इंजन- दोनों तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे. इसके इंजन की क्षमता क्रमश: 1.2 लीटर से 1.5 लीटर होगी. BS VI मानकों वाली काम्पैक्ट हैचबैक Figo की कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.85 लाख रुपये है.
वहीं काम्पैक्ट सेडान Aspire की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 8.34 लाख रुपये है. कंपनी के अनुसार उसकी काम्पैक्ट उपयोगी वाहन फ्रीस्टाइल की कीमत 5.89 लाख रुपये से 8.19 लाख रुपये होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
फोर्ड ने कहा कि कंपनी 2020 फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और एसपायर पर 3 साल या 1,00,000 कलोमीटर तक की मैन्युफैक्चर्रर वारंटी देगी. आपको बता दें कि फोर्ड इंडिया (Ford India) ने बीते साल भारत में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के साथ टाइअप किया था. दोनों कंपनियां ने साथ मिलकर नए वाहन बाजार में उतारने की योजना बनाई थी.
फोर्ड ने 5 साल में भारत में 1 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई थी. वह भारतीय बाजार में 2 नए SUV लॉन्च करने की तैयारी में है. इन SUV को M&M के साथ गठजोड़ में उतारा जाएगा. इस ज्वाइंट वेंचर 2020 के मध्य तक पूरा होने की उम्मीद है. ज्वाइंट वेंचर से दोनों कंपनियों की ब्रैंडिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा, रिटेल स्टोर्स और सेल्स मार्केटिंग पूरी तरह से अलग होगी.
महिंद्रा की हिस्सेदारी 51%, फोर्ड मोटर 49%
- नए ज्वाइंट वेंचर का स्वामित्व महिंद्रा के पास होगा.
- फोर्ड मोटर भारत ऑपरेशन ज्वाइंट वेंचर कंपनी में ट्रांसफर करेगा.
- JV में फोर्ड ब्रांड के तहत तीन नए यूटीलिटी व्हीकल पेश करेगी.
- 2020 के मध्य तक ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद.
- दोनों कंपनियों की ब्रैंडिंग अलग अलग रहेगी.
- सेल्स, मार्केटिंग और स्टोर्स भी अलग अलग होंगे.
XUV 5000 की तरह SUV
खबर आई थी कि संयुक्त रूप से विकसित ये दोनों SUV महिंद्रा XUV500 की तर्ज पर होंगी. इनका मुकाबला Hyundai Creta और Maruti Vitara Brezza से होगा. मारुति और Hyundai भी ब्रेजा और क्रेटा के नए वर्जन उतार चुकी हैं.
07:34 PM IST