Force Motors ने बताया प्लान, इन चीजों पर करेगी 2000 करोड़ रुपए निवेश, शेयर दे चुका है 169% रिटर्न
Force Motors Business Plan: ऑटो कंपनी फोर्स मोटर्स अगले तीन से चार साल में पारंपरिक इंजन, ईवी, इंजीनियरिंग समेत कई सुविधाओं को अपग्रेड करने में खर्च करेगी.
Force Motors Business Plan: ऑटो कंपनी फोर्स मोटर्स ने अगले तीन से चार साल में अलग-अलग गतिविधियों पर लगभग दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसन्न फिरोदिया ने खुद यह जानकारी दी है. कंपनी यह निवेश ग्रीन कैंपेन और इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के विकास पर करेगी. फोर्स मोटर्स वाणिज्यिक और यूटिलिटी वाहनों की श्रृंखला की बिक्री करती है. कंपनी का इरादा आगे चलकर अपनी वैन श्रृंखला का इलेक्ट्रिक संस्करण लाने का है.
Force Motors Business Plan: ईवी, इंजीनियरिंग सुविधाओं को अपग्रेड करने में खर्च करेगी कंपनी
मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसन्न फिरोदिया ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘कंपनी स्तर पर हम अगले तीन से चार साल में लगभग 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.’ फिरोदिया ने कहा, ‘‘यह निवेश पारंपरिक इंजन, ईवी, इंजीनियरिंग सुविधाओं को अपग्रेड करने, अधिक हरित वातावरण में किया जाएगा.कंपनी पूरी वैल्यू चेन में व्यापक रूप से निवेश करेगी.’ कंपनी ने ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ में अपने ट्रैवलर इलेक्ट्रिक,अर्बानिया डीजल और ट्रैवलर सीएनजी का प्रदर्शन किया था.
Force Motors Business Plan: इलेक्ट्रिफिकेशन अभियान शुरू करेगी कंपनी, 200 करोड़ रुपए से 300 करोड़ रुपए करेगी निवेश
फोर्स मोटर्स कंपनी ने अब इलेक्ट्रिफिकेशन का अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि, यह पारंपरिक इंजन वाले वाहनों को कायम रखेगी. फिरोदिया ने कहा, ‘‘विद्युतीकरण पर निवेश लगभग 200 से 300 करोड़ रुपये होगा.’ उन्होंने बताया कि पहली इलेक्ट्रिक पेशकश ट्रैवलर इलेक्ट्रिक होगी. आपको बता दें कि फोर्स मोटर्स का शेयर पिछले एक साल में निवेशकों को 169.54 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. शुक्रवार को बाजार बंद होने तक शेयर 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फोर्स मोटर्स साल 2023 में भारत की पहली 10-सीटर पैसेंजर कार Force Citiline लेकर आई थी. इस कार में ड्राइवर के अलावा नौ लोग बैठ सकते हैं. इस कार की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम में 16.5 लाख रुपये है. इसकी लंबाई 5120 मिमी, चौड़ाई 1818 मिमी, ऊंचाई 2027 मिमी और व्हीलबेस 3050 मिमी है. इसका ग्राउंड क्लियरेंस 191 मिमी है.
04:05 PM IST