EV प्रमोशन को लेकर तेज हुई सरकार की तैयारी, 60 दिनों में आएगी बैटरी के लिए स्टैंडर्ड गाइडलाइंस
Electric Vehicles: बैटरी के लिए एक मानक बनाए जाने से इसमें एकरूपता आएगी. वहीं इससे मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन और Interoperability की मुश्किलें भी खत्म हो जाएंगी रीसायकल पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे EV का waste management किया जा सकता है.
EVs बैटरी पर सुझाव को लेकर भी कदम उठाए गए हैं. (फोटो: पीटीआई)
EVs बैटरी पर सुझाव को लेकर भी कदम उठाए गए हैं. (फोटो: पीटीआई)
Electric Vehicles: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) को लेकर सरकार गंभीर है. यह बात सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कही. वो India और Indian Diaspora Studies, यूएसए द्वारा आयोजित सिलिकॉन वैली डायलॉग को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट पर भी तेजी से काम चल रहा है वहीं लॉजिस्टिक्स को लेकर भी सरकार कई कदम उठा रही है. केंद्र सरकार EV बैटरी के लिए सोलर और व्हील एनर्जी बेस्ड चार्जिंग को लेकर भी गंभीर है.
EVs पर सरकार की तैयारी
नितिन गडकरी ने कहा कि 60 दिन में बैटरी स्टैंडर्ड गाइडलाइंस आ जाएगी. वहीं तीन महीने में इसे लेकर स्वैपिंग पॉलिसी भी लोगों के सामने होगी. 90 दिनों के अंदर पर्यावरण मंत्रालय बैटरी रीसाइक्लिंग पॉलिसी भी पेश करेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रीसाइकल पॉलिसी से होगा फायदा
बैटरी के लिए एक मानक बनाए जाने से इसमें एकरूपता आएगी. वहीं इससे मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन और Interoperability की मुश्किलें भी खत्म हो जाएंगी रीसायकल पॉलिसी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे EV का waste management किया जा सकता है. रीसाइक्लिंग से आने वाले दिनों में इंपोर्ट की बजाए बैटरी से जुड़े मेटल दोबारा इस्तेमाल किए जा सकेंगे. इससे खर्च में कमी लाई जा सकेगी.
Addressing Silicon Valley Dialogue organised by Foundation for India and Indian Diaspora Studies, USA https://t.co/niJMQICm9U
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 4, 2022
TRENDING NOW
बैटरी पर सुझाव को लेकर भी कदम उठाए गए हैं. नीति आयोग को EV पर सुझाव देने के लिए 4 कमेटी बनाई गई. इन कमेटियों ने 4 मुख्य बिंदुओं पर सुझाव दिए. ये हैं साइज, Interoperability, कनेक्टर और चार्जिंग.
सभी गाड़ियों के लिए एक जैसा कनेक्टर
एक जैसी डिजाइन Interoperability को और आसान करेगी. साथ ही सभी तरह की गाड़ियों के लिए एक जैसा कनेक्टर होगा तो इस्तेमाल की मुश्किलें कम होंगी. जैसे आजकल फोन में एक जैसे कनेक्टर हैं कुछ वैसा ही Universal डिजाइन में होगा. इसके अलावा फास्ट चार्जिंग की सुविधा को जरूरी किया जाएगा, जिससे चार्जिंग में कम से कम समय लगे और लोग EVs की तरफ आकर्षित हों.
सरकार लगातार यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए कोशिश कर रही है. इसके साथ ही EVs को बढ़ावा देने के लिए अब हाईवे को इन गाड़ियों के मुताबिक ढाला जाएगा. इसके लिए दो हाईवे को प्रोटोटाइप की तरह डेवलप किया जा रहा है. ये हैं दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे. वहीं इसी तर्ज पर जल्द ही 18 NH भी अपडेट किए जाएंगे.
08:23 PM IST