इलेक्ट्रिक टू व्हीलर भारत में लॉन्च करेगी DAO EVTech, मिलेगी शानदार वारंटी
Electric vehicles: कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक वर्ल्ड लेवल की टीम बनाएगी और लोकल सर्विसिंग पर विशेष जोर देगी.
बुनियादी ढांचे की कमी और ई-वाहनों के बारे में लोगों में जागरुकता की कमी पर कंपनी खास फोकस करेगी. (जी बिजनेस)
बुनियादी ढांचे की कमी और ई-वाहनों के बारे में लोगों में जागरुकता की कमी पर कंपनी खास फोकस करेगी. (जी बिजनेस)
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) पर सरकार लगातार जोर दे रही है. कंपनियां भी लगातार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी तक भारतीय बाजार में पेश कर रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में एक और कंपनी दाओ ईवीटेक (DAO EVTech) वर्ष 2020 में नए प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी. कंपनी ने कहा है कि वह वर्ष 2020 में भारत में अपनी पहली टू व्हीलर पेश करेगी. कंपनी का कहना है कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की काफी संभावनाएं हैं.
कंपनी के चेयरमैन और CEO माइकल लियू, COO लाना ज़ो और CFO अचुतुनि बालाजी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में रहे EVEXPO में भारत में अगले साल एंट्री करने की घोषणा की. कंपनी ने कहा कि भारत में बेहतर संभावना के पीछे कुछ खास वजहें हैं. उन्होंने कहा कि भारत अपने शहरीकरण के शुरुआती चरण में है. सिर्फ 27 प्रतिशत ही शहरीकरण अब तक यहां हो सका है. साथ ही भारत में बढ़ता प्रदूषण इलेक्ट्रिक वाहन की संभावनाओं को बढ़ाएगा. एक और खास वजह है यहां का युवा कस्टमर.
कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) लाना ज़ू ने कहा कि हम जानते हैं कि जल्द ही कई चुनौतियां हमारे सामने हैं जैसे कि बुनियादी ढांचे की कमी, ई-वाहनों के बारे में लोगों में जागरुकता की कमी है. कंपनी का मानना है कि हम इन चुनौतियों का अच्छे से सामना करने में सक्षम होंगे. मुझे यकीन है कि हमारे प्रोडक्ट के डिज़ाइन कस्टमर्स की सोच को पहली नज़र में बदल देंगे. हम पहली बार भारत में नई टेक्नोलॉजी को विकसित कर मजबूत और सक्षम गाड़ियां बना रहे हैं. कंपनी का कहना था कि हमारा वारंटी प्रोग्राम बाजार में सबसे बेहतर होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी का कहना है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक वर्ल्ड लेवल की टीम बनाएंगे और लोकल सर्विसिंग पर विशेष जोर देंगे. कंपनी का प्रयास होगा कि वह सुविधाजनक, टिकाऊ और टेक्नोलॉजी के मामाले में काफी डेवलप्ड इकोफ्रेंडली प्रॉडक्ट लेकर आएंगे. हालांकि पहला टू व्हीलर स्कूटर होगा या मोटरसाइकिल, इसपर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
09:11 PM IST