Eicher ने लॉन्च की हैवी-ड्यूटी ट्रकों की नॉन-स्टॉप सीरीज, जानिए इंजन और फीचर्स
Non-Stop Series of Heavy-Duty Trucks: चार नए हैवी-ड्यूटी ट्रकों वाली नॉन-स्टॉप सीरिज पॉवरफुल और फ्यूल एफिशिएंट इंजनों से लैस है और फ्लिट ओनर्स को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक कनेक्टेड सर्विस इकोसिस्टम द्वारा सपोर्टेड है.
Non-Stop Series of Heavy-Duty Trucks: वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (VE Commercial Vehicles Limited) की बिजनेस यूनिट आयशर ट्रक्स एंड बसेस (Eicher Trucks & Buses) ने एक नई हैवी ड्यूटी ट्रकों की आयशर नॉन-स्टॉप सीरीज लॉन्च की. हैवी ड्यूटी वाले ट्रकों की एक नई सीरीज देश में तेजी से बदलती लंबी दूरी के ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन किया गया है. चार नए हैवी-ड्यूटी ट्रकों वाली नॉन-स्टॉप सीरिज पॉवरफुल और फ्यूल एफिशिएंट इंजनों से लैस है और फ्लिट ओनर्स को बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर अपटाइम प्रदान करने के लिए एक कनेक्टेड सर्विस इकोसिस्टम द्वारा सपोर्टेड है.
आयशर प्रो 6019एक्सपीटी (Eicher Pro 6019XPT) टिपर, आयशर प्रो 6048एक्सपी (Eicher Pro 6048XP) हॉलेज ट्रक, आयशर प्रो 6055एक्सपी (Eicher Pro 6055XP) और आयशर प्रो 6055एक्सपी 4x2 (Eicher Pro 6055XP 4x2), ट्रैक्टर-ट्रक, आयशर के हैवी, मीडियम और लाइट ड्यूटी ट्रकों और बसों की एक्सटेंसिव लाइन-अप के कॉम्प्लीमेंट करता है.
ये भी पढ़ें- राधाकिशन दमानी पोर्टफोलियो के स्टॉक ने India Post के साथ की साझेदारी, ग्राहकों को मिलेंगे ये फायदे
ग्राहकों को होगा फायदा
TRENDING NOW
वीईसीवी (VECV) के MD और CEO विनोद अग्रवाल ने कहा, हमें HD ट्रकों की नॉन-स्टॉप रेंज पेश करने में बहुत गर्व है जो इंडस्ट्री में स्टैंडर्ड बनाएगा. यह न केवल हमारे ग्राहकों की सफलता के लिए हमारे डेडिकेशन को रिप्रजेंट करेगा बल्कि हमारे देश में लॉजिस्टिक्स की एफिशियंसी और लागत में सुधार की दिशा में भी कारगर साबित होगा. हमारे इंडस्ट्री के लीडिंग अपटाइम सेंटर (Uptime Center) और माय आयशर ऐप ( MyEicher App) द्वारा सपोर्टेड, यह नई रेंज आयशर ग्राहकों के लिए अधिक प्रोडक्टिविटी और प्रोफिटेबिलटी प्रदान करेगी.
वीईसीवी के HD ट्रक बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गगनदीप सिंह गंधोक ने कहा, आयशर अपने ग्राहकों को एक मजबूत हैवी-ड्यूटी पोर्टफोलियो प्रदान करता है, जो एक कनेक्टेड सर्विस इकोसिस्टम द्वारा सपोर्टेड है. इसकी वजह से प्रोडक्टिविटी और प्रॉफिटेबिलटी में बढ़ोतरी होती है. व्हीकल्स की नई सीरीज को असाधारण परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है और एआई (AI)और मशीन लर्निंग का लाभ उठाने वाले हमारे हॉलिस्टिक सर्विस सॉल्यूशन के साथ, वे बिजनेस और प्रॉफिटेबिलटी में नॉन स्टॉप ग्रोथ देने के लिए तैयार हैं.
इंजन और फीचर्स
Eicher Pro 6048XP: यह 48-टन GVW के साथ फ्यूल एफिशिएंट VEDX8 इंजन द्वारा संचालित है जो 300 hp हाई पावर और 1200 Nm टॉर्क प्रदान करता है. हाई इंजन टॉर्क लंबी दूरी के ट्रांसपोर्टेशन में बेहतर परफॉर्मेंस और हाई प्रोडक्टिविटी सुनिश्चित करेगा.
Eicher Pro 6019XPT: VEDX5, 5.1 लीटर 4 सिलेंडर इंजन के साथ, 240 hp का पावर आउटपुट और 900 Nm का टॉर्क डिलीवरी प्रदान करने वाला, आयशर प्रो 6019 एक्सपी टिपर बेहतर परफॉर्मेंस, रिलायबिलटी, बढ़ी हुई प्रोडक्टिविटी और बेहतर रेवेन्यू जनरेशन प्रदान करेगा.
06:27 PM IST