Tyre Design New Rule: 1 अक्टूबर से नए डिजाइन पर बनेंगे टायर, सरकार ने जारी किए आदेश
Tyre Design New Rule: 1 अक्टूबर से नए डिजाइन के मुताबिक ही टायर बनेंगे और अगले साल 1 अप्रैल से नए टायर के साथ ही गाड़ियां बिकेंगी.
Tyre Design New Rule: सरकार ने गाड़ियों को सुरक्षित करने के क्रम में एक और अहम बदलाव किया है. गाड़ियों के टायर के डिजाइन में बदलाव को मंजूरी दे दी है, 1 अक्टूबर से नए डिजाइन के मुताबिक ही टायर बनेंगे और अगले साल 1 अप्रैल से नए टायर के साथ ही गाड़ियां बिकेंगी. ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि गाड़ियों के टायर को पहले के मुकाबले और ज्यादा सुरक्षित किया जा सके. इस नियम के तहत सभी तरह के टायर शामिल होंगे. इसमें C1, C2, C3 कैटेगरी के टायरों को शामिल किया गया है और इन तीनों ही कैटेगरी के लिए नए नियम जारी किए गए हैं.
क्या हैं सरकार के नए आदेश?
- 1 अक्टूबर 2022 से टायर डिजाइन के नए नियम
- C1, C2, C3 कैटेगरी टायर के लिए AIS-142:2019 स्टेज 2 अनिवार्य
- 1 अप्रैल, 2023 से नई गाड़ियों में अनिवार्य होगा
- मोटर वाहन एक्ट में दसवें संशोधन का नोटीफिकेशन जारी
- रोलिंग रेजिस्टेंस, वेट ग्रिप और रोलिंग साउंड इमीशन के लिए नए मानक
- AIS - Automotive Indian Standard
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या कहता है नया आदेश?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए मानक के अनुसार गाड़ियों के टायर की गुणवत्ता और डिजाइन अब AIS-142:2019 के अनुरूप होगी. नए टायर को सड़क के साथ घर्षण, गीली सड़क पर पकड़ और तेज गति में कंट्रोल के साथ साथ चलने के दौरान कितनी आवाज आती है इसके अनुसार सुरक्षित बनाना होगा. इससे ग्राहक को खरीदने के दौरान पता चल सकता है कि टायर कितना सुरक्षित है.
✨#BreakingNews | टायर कंपनियों के लिए अहम खबर...
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 29, 2022
🔸1 अक्टूबर 2022 से टायर डिजाइन के नए नियम
🔸C1, C2, C3 कैटेगरी टायर के लिए नए नियम
🔸1 अप्रैल 2023 से नई गाड़ियों में अनिवार्य होगा
जानिए पूरी खबर अंबरीश पांडे से...@pandeyambarish #JKTyre #CEAT #ApolloTyre pic.twitter.com/ueO4ulrCXv
जल्द स्टार रेटिंग भी होगी जारी
परिवहन मंत्रालय और भारी उद्योग मंत्रालय जल्द टायर के लिए स्टार रेटिंग भी लॉन्च करने वाले हैं. रेटिंग देखकर ग्राहक को अपने इस्तेमाल के अनुसार अच्छा और सुरक्षित टायर चुनने में सहायता मिलेगी.
01:58 PM IST