2023 Hyundai Aura Facelift लॉन्च, 30 सेफ्टी फीचर के साथ पहली 4 एयरबैग वाली कार, 6 एयरबैग का भी ऑप्शन, जानें एक्स-शोरूम प्राइस
Hyundai Aura Facelift: हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत कितनी तय की गई है और इस नए मॉडल में आप लोगों को कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे, आइए जानते हैं सबकुछ.
Hyundai Aura Facelift: कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर (Hyundai Motor) ने अपने ग्राहकों के लिए दमदार सेफ्टी फीचर से लैस कार लॉन्च कर दी है. आज इस नई कार को कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है. बता दें इस कार में खास अपडेट्स किए गए हैं, तो वहीं कुछ फीचर्स को ग्राहकों के लिए अपग्रेड किया है. हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत कितनी तय की गई है और इस नए मॉडल में आप लोगों को कौन-कौन से फीचर्स मिलेंगे, आइए जानते हैं सबकुछ.
2023 Hyundai Aura Facelift की कीमत
2023 Hyundai Aura Facelift की कीमत 6.29 लाख रुपए से शुरू है, जो 8.57 लाख रुपए तक जाती है. (2023 Hyundai Aura Facelift Price) ये कीमत एक्स-शोरूम के मुताबिक है.
New Hyundai AURA has been launched in India with an introductory price of INR 6 29 600 (ex-showroom); offering over 30 Safety features including 4 Airbags (first in Segment) as standard fitment and 6 Airbags as an option.@HyundaiIndia @ZeeBusiness pic.twitter.com/mH7zWfmXmT
— Swati Khandelwal Jain (@SwatiKJain) January 23, 2023
2023 Hyundai Aura Facelift के फीचर्स
हुंडई का दावा है कि नई ऑरा का इंटीरियर पहले से ज्यादा एडवांस दिया गया है. इसमें हाई क्वालिटी मटीरियल लगाया गया है. (2023 Hyundai Aura Facelift features) साथ ही इसे और यूनीक डिजाइन देने के लिए इसमें लेदर कवल वाला स्टीयरिंग वील और गियर नॉब, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3.5 इंच की मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, Type-C यूएसबी फास्ट चार्जर, वायरलेस फोन चार्जर मिलता है.
2023 Hyundai Aura Facelift की डिजाइन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2023 Hyundai Aura Facelift की डिजाइन की बात करें, तो इसमें कॉस्मेटिक डिजाइन अपडेट किए गए हैं. इसके फ्रंट फेसिया में 3D मेश पैटर्न में नया ब्लैक्ड-आउट ग्रिल, नया बूमरैंग शेप का LED डेटाइम रनिंग लैंप और अपडेटेड बम्पर है. कार में अलॉय वील्स के नए सेट को छोड़कर, साइड प्रोफाइल मौजूदा मॉडल की तरह दिखता है. (2023 Hyundai Aura Facelift Design) वहीं मिड-स्पेक वेरिएंट में डुअल-टोन स्टील वील मिलते हैं, जबकि टॉप-स्पेक मॉडल में 15-इंच डायमंड कट अलॉय वील मिलते हैं. इसके अलावा कंपनी ने डोर हैंडल के लिए क्रोम फिनिश जोड़ा है. कार के विजुअल अपडेट में ब्लैक-आउट बी पिलर और रियर क्रोम गार्निश शामिल हैं.
2023 Hyundai Aura Facelift की सेफ्टी
नई Hyundai Aura स्टैंडर्ड तौर पर 4 एयरबैग से लैस है, जबकि टॉप-स्पेक मॉडल में कर्टेन और साइड एयरबैग सहित 6 एयरबैग मिलते हैं. (2023 Hyundai Aura Facelift Safety) कार के दूसरे सेफ्टी फीचर्स में ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, वीइकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा और हेडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन शामिल हैं.
2023 Hyundai Aura Facelift का इंजन
नई ऑरा में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 83PS की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. (2023 Hyundai Aura Facelift Engine) ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं. CNG मोड में, इसका इंजन 69PS की पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है.
02:16 PM IST