HONDA की कारें जनवरी से होने जा रही हैं महंगी, 30 हजार रुपये तक देना पड़ेगा ज्यादा दाम
Honda cars price hike: मारुति सुजुकी, ह्युंई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर ने पहले ही जनवरी से कारों (car) के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
Honda cars price hike: जापानी कार मैनुफैक्चरर होंडा कार्स (Honda cars) जनवरी 2023 से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है. नए साल में कंपनी के पूरे मॉडल की कीमतों में 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने जा रही है. कंपनी का कहना है कि बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने और आने वाले समय में सख्त उत्सर्जन नियम का पालन करने के मकसद से हमने यह फैसला लिया है. भाषा की खबर के मुताबिक, इससे पहले मारुति सुजुकी, ह्युंई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर ने पहले ही जनवरी से कारों (car) के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
Honda cars का तर्क
खबर के मुताबिक, होंडा कार्स इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग ) कुणाल बहल ने कहा कि कच्चे माल की लागत और आगामी रेगुलेटरी जरूरतों में लगातार बढ़ोतरी का आकलन करने के बाद, हमें 23 जनवरी से हमारे प्रोडक्ट्स के लिए प्राइस करेक्शन करना होगा. यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल के हिसाब से होगी. भारत स्टेज उत्सर्जन नियमनों के मुताबिक, गाड़ियों में ऐसा उपकरण लगाने की जरूरत होगी जो वाहन के चलते समय उत्सर्जन का स्तर बताएगा. यह नियम अप्रैल, 2023 से लागू होगा.
टाटा मोटर्स ने कॉमर्शियल वाहनों के दाम बढ़ाने का किया है ऐलान
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कॉर्मशियल गाड़ियों की कीमत नए साल में 2 जनवरी 2023 से बढ़ाने की हाल ही में घोषणा की है. कंपनी की गाड़ियों के लिए अब कस्टमर्स को 2 प्रतिशत ज्यादा कीमत देनी होगी. दाम में बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के मुताबिक अलग-अलग होगी, यह कॉमर्शियल वाहनों की पूरी सीरीज पर लागू होगी. ऐसा देखा जाता है कि कंपनियां हर साल जनवरी में अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर देती हैं. कई बार तो साल में बीच में भी एक-दो बार दाम बढ़ा देती हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:51 PM IST