Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी ने ऑफ रोड एसयूवी JIMNY और FRONX पर से उठाया पर्दा, देखें लुक जानें क्या हैं खूबियां
Auto Expo 2023: हाई-एंड पावरट्रेन टेक्नोलॉजी और सुजुकी की सर्वश्रेष्ठ एसयूवी सीरीज के फीचर्स, फ्रोंक्स (Maruti Suzuki FRONX) और जिम्नी (Maruti Suzuki JIMNY) दोनों कंपनी की एसयूवी लाइन-अप को और मजबूत करेंगे.
Auto Expo 2023: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने गुरुवार को ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो एसयूवी- (जिम्नी)VJIMNY और फ्रोंक्स (FRONX) पर से पर्दा उठा दिया है. कंपनी की दोनों ही एसयूवी अपने सेगमेंट में जबरदस्त हैं. ये एसयूवी ऑफ रोड के दीवानों के लिए खासतौर पर तैयार की गई है. कंपनी ने कहा कि हाई-एंड पावरट्रेन टेक्नोलॉजी और सुजुकी की सर्वश्रेष्ठ एसयूवी सीरीज के फीचर्स, फ्रोंक्स (Maruti Suzuki FRONX) और जिम्नी (Maruti Suzuki JIMNY) दोनों कंपनी की एसयूवी लाइन-अप को और मजबूत करेंगे.
नया डिजाइन ट्रेंड पेश करेगी दोनों एसयूवी
स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स (Maruti FRONX) देश के एसयूवी सेगमेंट में एक नया डिजाइन ट्रेंड पेश करेगी. अपने नए डिजाइन, शानदार प्रदर्शन, एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी सुविधाओं के साथ यह एसयूवी सेगमेंट में एक नया आयाम पेश करेगी. 5 डार वाली जिम्नी (Maruti Suzuki JIMNY) महिंद्रा थार कैटेगरी वाली गाड़ियों के लिए शानदार ऑप्शन के तौर पर कड़ी टक्कर देगी.
Maruti Suzuki JIMNY को जान लीजिए
गाड़ी की साइज: मारुति जिम्नी की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1645mm और ऊंचाई 1720mm है.व्हील बेस 2590mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है. इस एसयूवी में 4 लोग बैठ सकते हैं. बूट स्पेस 208 लीटर है. एसयूवी का कुल वजन 1545 किलोग्राम है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंजन: मारुति जिम्नी में आइडल स्टार्ट-स्टॉप के साथ K15B, 4 सिलिंडर और 1462cc पेट्रोल इंजन लगा है, जो 104.8 PS का मैक्सिमम पावर देता है और 134.2NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग है. फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 40 लीटर है.
एसयूवी सेगमेंट में पहले स्थान पर आना है मकसद
कंपनी को उम्मीद है कि सेमीकंडक्टर की किल्लत धीरे-धीरे दूर होने के साथ ही चालू तिमाही (जनवरी-मार्च) में उसके मॉडल विशेषकर एसयूवी की सप्लाई में सुधार आएगा. मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने कहा कि कंपनी का मध्यम अवधि का लक्ष्य 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी वापस हासिल करना और एसयूवी खंड में पहले स्थान पर आना है.
ताकेउची ने कहा, मुझे विश्वास है कि कंपनी अगले वित्त वर्ष 2023-24 में एसयूवी सेगमेंट में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगी. उन्होंने कहा कि 2023-24 तक बाजार में करीब 45 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है और इसमें एसयूवी की अहम भूमिका होगी. कंपनी एसयूवी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को मजबूत करके घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में 50 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी फिर से हासिल करना चाहती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:11 PM IST