7 सीटर प्रीमियम कार कौन सी लेना चाहेंगे आप? ये चार मॉडल आपकी बन सकती हैं पसंद, जानें कीमत और क्या है खास
7 seater cars: मीडियम से ज्यादा के बजट में आप इन्हें घर ला सकते हैं. ये कारें स्टाइल, टशन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी में आपका दिल खुश कर देंगी.
7 seater cars: प्रीमियम कारों की बात की कुछ और होती है. अगर आप फैमिली के लिए 7 सीटर एसयूवी गाड़ी (7 seater premium cars) की तलाश में हैं तो भारत में फिलहाल कुछ अच्छी एसयूवी मार्केट में मौजूद हैं. मीडियम से ज्यादा के बजट में आप इन्हें घर ला सकते हैं. ये कारें स्टाइल, टशन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी में आपका दिल खुश कर देंगी. बेशक कार को लेकर आखिरी फैसला आपका है, लेकिन हम यहां कुछ ऐसे ही कारों की चर्चा कर लेते हैं ताकि बजट के मुताबिक, फैसला लेने में आपको आसानी हो सके.
Toyota Fortuner
टोयोटा की 7 सीटर फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) एक दमदार और जबरदस्त लुक वाली गाड़ी है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 32,59,000 रुपये है. इसमें 4x2 और 4x4 व्हील ड्राइव दोनों ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इसमें 2.8 लीटर क्षमता का इंजन है, जो 500nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और 204PS का पावर जेनरेट करता है. यह गाड़ी सेफ्टी, डिजाइन, परफॉर्मेंस में जबरदस्त एक्सपीरियंस कराती है.
2022 JEEP GRAND Cherokee
जीप कंपनी की एसयूवी चेरोकी का 2022 मॉडल (2022 JEEP GRAND Cherokee) भी एक शानदार ऑप्शन है. एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 77.50 लाख रुपये है. यह एसयूवी लुक, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स में बेहद एडवांस है.यह भी एक 4X4 एसयूवी है, यानी चारों व्हील इंजन से सपोर्टेड हैं. यह 7 सीटर कार (7 seater cars) एक कनेक्टेड एसयूवी है जिसमें 32 कनेक्टेड फीचर्स मौजूद हैं.2022 ग्रैंड चेरोकी में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 270hp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है और 400Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
BMW X7
TRENDING NOW
प्रीमियम 7 सीटर कार में बीएमडब्ल्यू की एसयूवी BMW X7 बेहद ही शानदार ऑप्शन है. यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1,17,90,000 रुपये है. इसका माइलेज 13.38 किलोमीटर प्रति लीटर है. यह महज 7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ लेती है. यह कार (7 seater BMW X7) लग्जरी, फीचर्स, टेक्नोलॉजी,सेफ्टी और परफॉर्मेंस में शानदार एक्सपीरियंस कराती है.
Audi Q7
लग्जरी कार ब्रांड ऑडी की कार Audi Q7 भी आपकी फैमिली जरूरतों को पूरा कर सकती है. यह 7 सीटर एसयूवी टेक्नोलॉजी और फीचर्स में शानदार है. ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 5,00,000 रुपये देकर आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं. इसका इंजन 2995 cm3 क्षमता का है और 340 PS का पावर देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:03 PM IST