1 लीटर पानी में 300 KM फर्राटा भरेगी यह कार, जल्द आ सकती है बाजार में
यह कार सिंगल चार्ज में 1000 किमी का सफर तय करती है.
आईआईटी रुड़की के छात्रों ने तैयार की यह कार. (फाइल फोटो)
आईआईटी रुड़की के छात्रों ने तैयार की यह कार. (फाइल फोटो)
क्या आपने कभी ऐसी कार की कल्पना की है जो पेट्रोल-डीजल नहीं बल्कि पानी से फर्राटा भर सकती है? अगर नहीं तो आईआईटी (IIT) के छात्रों ने इस कल्पना को सच कर दिखाया है. उन्होंने ऐसी इलेक्ट्रिक कार प्रोटोटाइप बनाई जो पेट्रोल या बिजली से नहीं बल्कि पानी से सरपट दौड़ती है. यह दिखने में आम कारों जैसी है. इस कार को दौड़ने की ताकत एल्यूमीनियम प्लेट और पानी से मिलती है.
एक लीटर पानी में 300 किमी चलती है
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 1000 किमी का सफर तय करती है. मात्र एक लीटर पानी में यह 300 किमी तक चल सकती है. 1000 किमी की यात्रा के बाद इसकी एल्यूमीनियम प्लेट बदलनी पड़ती है. इसमें सिर्फ 15 मिनट लगता है. एक प्लेट की कीमत 5000 रुपए है. इसके भविष्य में और सस्ता होने की उम्मीद है.
दो साल से चल रहा था कार पर काम
बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक अभी इस कार पर काम प्रारंभिक स्टेज में है. इसकी व्यावहारिकता की जांच हो रही है. इस कार पर दो साल पहले काम शुरू हुआ था. इसे लॉग9 मैटिरियल प्रोजेक्ट नाम दिया गया है. लॉग9 के संस्थापक अक्षय सिंघल का कहना है कि वह इस कार के बारे में ऑटोमोबाइल कंपनियों से बात कर रहे हैं. इसका प्रोटोटाइप तैयार है. इसे आईआईटी रुड़की के छात्रों ने तैयार किया है.
05:25 PM IST