गर्मी शुरू होने से पहले कार को दें खास केयर, जरूर करें मेंटेनेंस से जुड़े ये काम, नोट कर लें टिप्स
Car Care Tips: अब सर्दी का मौसम जाने को है और धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है. गर्मी के मौसम में कैसे कार का ख्याल रखना है और किन बातों का ध्यान रखना है, इसके लिए नीचे दी गई टिप्स को नोट कर सकते हैं.
Car Care Tips: देश में अब मौसम बदल रहा है. सर्दियों का मौसम धीरे-धीरे घट रहा है और जल्द ही मौसम गर्म होने वाला है. नए साल का फरवरी महीना शुरू हो चुका है और मौसम में बदलाव लगभग आ चुका है. अगर आपके पास कार है तो आपको ये जानना जरूरी है कि गर्मी शुरू होने से पहले कार का मेंटेनेंस कैसे करें. बता दें कि जब भी मौसम बदलता है तो कार का मेंटेनेंस करना बहुत जरूरी है. अलग-अलग मौसम के हिसाब से कार का रखरखाव भी अलग होता है. अब सर्दी का मौसम जाने को है और धीरे-धीरे गर्मी बढ़ रही है. गर्मी के मौसम में कैसे कार का ख्याल रखना है और किन बातों का ध्यान रखना है, इसके लिए नीचे दी गई टिप्स को नोट कर सकते हैं.
मौसम बदलते ही पार्किंग का रखें ध्यान
सर्दियों के मौसम में कार को बाहर आसानी से खड़ा कर सकते हैं क्योंकि सूरज की गर्मी की वजह से इंटीरियर गर्म हो भी जाए तो ज्यादा दिक्कत नहीं होती लेकिन गर्मियों के मौसम में पार्किंग का खास ख्याल रखना जरूरी है. बाहर बिना किसी शेड के कार खड़ी करने से कार का इंटीरियर गर्म हो सकता है. कार के एसी पर फर्क पड़ सकता है.
चलाने से पहले टायर जरूर चेक कर लें
ज्यादा गर्मी की वजह से आपकी कार के टायर फैल सकते हैं और इससे टायर के फटने का खतरा भी बढ़ जाता है. गर्मी में कार चलाने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कार के टायर में प्रेशर सटीक है और टायर घिसे हुए नहीं हैं.
गर्मी आने से पहले AC की सर्विस
TRENDING NOW
सर्दियों के मौसम में कार की एसी को कम इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में गर्मी में कार का एसी चलाने से पहले एसी की सर्विस जरूर करा लेना चाहिए. बता दें कि कार को बिना शेड के खड़ा करने से कई बार कार के अंदर गर्मी उत्पन्न हो जाती है, जिसके चलते कार में एसी चलाने पर भी ठंडेपन का एहसास नहीं होता है.
इंजन ऑयल पर करें फोकस
गर्मियों के दौरान जब तापमान बढ़ता है तो कार का इंजन ऑयल खराब जल्दी खराब हो सकता है. इंजन ऑयल के खराब होने से इंजन पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है. ऐसे में इंजन ऑयल को बचाने के लिए इसकी रेगुलर जांच करा सकते हैं और जरूरत के हिसाब से तेल डलवा सकते हैं.
12:47 PM IST