Lockdown में भी घर बैठे खरीद सकते हैं कार, कंपनियां दे रही हैं ये खास सुविधा
Buy cars online in Lockdown: टाटा मोटर्स ने क्लिक टू ड्राइव (Click to Drive) शुरू किया है, जबकि, हुंदै मोटर ने क्लिक टू बाय (Click to Buy) का ऑप्शन दिया है. इस प्लेटफॉर्म से आप अपनी पसंदीदा कार खरीद सकते हैं.
अगर आप कुछ डाउनपेमेंट ऑनलाइन करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं.(रॉयटर्स)
अगर आप कुछ डाउनपेमेंट ऑनलाइन करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं.(रॉयटर्स)
Buy cars online in Lockdown: आपके शहर में लॉकडाउन (Lockdown) है. बाहर नहीं निकल सकते. कोई बात नहीं आप अपने घर में बैठे-बैठे भी कार खरीद सकते हैं. दरअसल, टाटा मोटर्स और हुंदै मोटर (Hyundai Motor) समेत दूसरी कार कंपनियां ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए खास ऑनलाइन प्लटेफॉर्म उपलब्ध कराया है. टाटा मोटर्स ने क्लिक टू ड्राइव (Click to Drive) शुरू किया है, जबकि, हुंदै मोटर ने क्लिक टू बाय (Click to Buy) का ऑप्शन दिया है. इस प्लेटफॉर्म से आप अपनी पसंदीदा कार खरीद सकते हैं. इसके जरिये कंपनी ग्राहकों को पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस बिक्री का एक्सपीरियिंस देगी. यहां आप महज कुछ क्लिक्स पर कार खरीद सकते हैं.
टाटा मोटर्स ने 750 से ज्यादा डीलरशिप को किया है कनेक्ट
टाटा मोटर्स ने अपनी वेबसाइट https://cars.tatamotors.com/click-to-drive पर क्लिक टू ड्राइव प्लेटफॉर्म से देशभर में मौजूद 750 से भई ज्यादा डीलरशिप को कनेक्ट किया है. ग्राहकों को इस प्लेटफॉर्म पर खरीदे गए कार की होम डिलीवरी की डिमांड करने का भी ऑफर दिया जा रहा है. कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के बाद की तारीख के लिए होम डिलीवरी की रिक्वेस्ट डाली जा सकती है. कंपनी के मुताबिक, ग्राहक यहां चार ऑनलाइन स्टेप में पसंदीदा कार खरीद सकते हैं. कार में हैचबैक से लेकर एसयूवी तक की खरीदारी कर सकते हैं.
हुंदै मोटर ने भी सभी डीलरशिप को जोड़ा है
कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंदै मोटर भी अपनी वेबसाइट https://clicktobuy.hyundai.co.in/ पर क्लिक टू बाय का ऑप्शन दिया है और इसे देशभर में सभी डीलरशिप से जोड़ दिया है. यहां आप अपनी पसंद की कार चुन सकते हैं और चाहें तो ऑटो लोन की सुविधा भी पा सकते हैं. अगर आप कुछ डाउनपेमेंट ऑनलाइन करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
(रॉयटर्स)
लॉकडाउन में कार कंपनियों ने ग्राहकों का खास ख्याल रखते हुए इस तरह की सर्विस शुरू की है. इसमें आपको घर बैठे ही कार को पसंद करने, लोन के लिए अप्लाई करने, डाउनपेमेंट करने और होम डिलीवरी तय करने की आजादी मिलती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनियों की यह पहल पूरी तरह से कॉन्टैक्सलेस बिक्री करने की है, ताकि आप घर में रहते हुए कोरोनावायरस (Coronavirus) से अपनी सुरक्षा भी कर सकें और कार भी खरीद सकें.
02:35 PM IST