दिल्ली व एनसीआर में शुरू हुई बीएस 6 पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति, लगेगी प्रदूषण पर लगाम
अति स्वच्छ माने जाने वाले यूरो-6 मानकों वाले पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति दिल्ली से सटे जिलों में भी शुरू हो गयी है. सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने मंगलवार को यह कहा.
दिल्ली व एनसीआर में शुरू हुई बीएस 6 पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति (फाइल फोटो)
दिल्ली व एनसीआर में शुरू हुई बीएस 6 पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति (फाइल फोटो)
अति स्वच्छ माने जाने वाले यूरो-6 मानकों वाले पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति दिल्ली से सटे जिलों में भी शुरू हो गयी है. सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने मंगलवार को यह कहा.
शुरू हुई यूरो 4 मानकों वाले पेट्रोल की आपूर्ति
दिल्ली अप्रैल 2018 में पहला शहर बन गया था जिसने यूरो-4 मानकों से सीधे यूरो-6 मानकों वाले पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति शुरू की. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा तथा गाजियाबाद जैसे शहरों में स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति सोमवार से शुरू हो गई. देश के अन्य भागों में इस स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति अप्रैल 2020 से शुरू होगी.
IOC ने ट्विटर के जरिए दी जानकारी
आईओसी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘तेल कंपनियां बीएस-6 (यूरो-6) वादे को पूरा किया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे जिलों तथा आगरा में भी से आज से बीएस-6 मानकों वाले ईंधन की आपूर्ति शुरू हो गयी है.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूपी व राजस्थान में शुरु हुई आपूर्ति
कंपनी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बीएस-6 मानकों वाले ईंधन आपूर्ति की क्रियान्वयन योजना को ध्यान में रखकर तेल उद्योग ने बीएस-6 स्तर के परिवहन ईंधन की आपूर्ति राजस्थान और उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के साथ-साथ आगरा में शुरू कर दी है.
BS-VI fuels would be supplied through 1,630 fuel stations of the three OMCs (IOC, BPC and HPC) in Delhi and NCR region. #BSVI #GreenFuel pic.twitter.com/hGkSEvq7a4
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) April 1, 2019
इन शहरों में शुरु हाेनी है आपूर्ति
स्वच्छ पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति राजस्थान में अलवर, भरतपुर, करौली और धौलपुर तथा उत्तर प्रदेश में मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, शामली तथा आगरा में की जा रही है. गुरूग्राम और फरीदाबाद में भी एक अप्रैल से यूरो-6 स्तर के ईंधन की आपूर्ति होनी थी लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है.
भारत ने 2015 में लिया था निर्णय
भारत ने 2015 में यूरो-6 उत्सर्जन मानकों वाले ईंधन की आपूर्ति अप्रैल से शुरू करने का निर्णय किया था. फिलहाल यूरो-4 स्तर के ईंधन की आपूर्ति की जा रही है.
12:01 PM IST