BMW कारें जनवरी से होंगी इतनी महंगी, बाकी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम
BMW India एसयूवी एक्स 1 से 7 सीरीज़ सेडान तक भारत में विभिन्न प्रकार के वाहन बेचती है. नई कीमतें 1 जनवरी, 2019 से लागू होंगी
बीएमडब्ल्यू की कारों की एक्स-शोरूम मूल्य 34.5 लाख रुपये से 2.45 करोड़ रुपये के दायरे में है. (फोटो बीएमडब्ल्यू की वेबसाइट से)
बीएमडब्ल्यू की कारों की एक्स-शोरूम मूल्य 34.5 लाख रुपये से 2.45 करोड़ रुपये के दायरे में है. (फोटो बीएमडब्ल्यू की वेबसाइट से)
जर्मन लग्जरी ऑटोमोबाइल विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने गुरुवार को कहा कि वह अगले वर्ष जनवरी से भारत में अपने उत्पाद की कीमत में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. कंपनी एसयूवी एक्स 1 से 7 सीरीज़ सेडान तक भारत में विभिन्न प्रकार के वाहन बेचती है, जिसका एक्स-शोरूम मूल्य 34.5 लाख रुपये से 2.45 करोड़ रुपये के दायरे में है.
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने एक बयान में कहा, " 1 जनवरी, 2019 से, बीएमडब्लू इंडिया अपनी कारों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी." हालांकि, कंपनी ने कीमतों में वृद्धि के लिए कोई विशिष्ट कारण नहीं बताया. उन्होंने कहा, "बीएमडब्ल्यू इंडिया अपने ग्राहकों को नए उत्पाद, उत्तम सेवा का अनुभव और व्यापक वित्तीय समाधन व बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेस की पेशकशों के माध्यम से अत्यंत आकर्षक मूल्य प्रस्तुत करती रहेंगी."
कुछ कंपनियों ने पहले भी बढ़ाई थी कीमतें
होंडा ने भारत में अपनी कारों की कीमतों में बीते जुलाई महीने में भी कीमतें बढ़ाने का फैसला किया था. तब 1 अगस्त से सभी कारों की कीमत 10,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक बढ़ाई थी. अगस्त में ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6100 रुपये तक महंगी कर दी थी. तब कारों के महंगे होने के लिए रुपये में लगातार गिरावट और आयात महंगा होना प्रमुख कारण बताया गया था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जनवरी में अन्य कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं कीमतें
ऑटोमोबाइल जगत के जानकारों के मुताबिक नए साल की शुरुआत में तमाम कार कंपनियां अपनी कारों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर सकती हैं. इसमें हर सेगमेंट की कारें महंगी हो सकती हैं. बीएमडब्ल्यू की तरफ से कीमत बढ़ाने की घोषणा करने के बाद खासकर लग्जरी कारें बनाने वाली कंपनियां भी अपनी कारों की कीमत में इजाफा कर सकती हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
08:58 AM IST