BMW 6 Series 50 Jahre M एडिशन कार हुई भारत में लॉन्च, जानें क्या है कीमत और दमदार फीचर्स
BMW 6 Series 50 Jahre M Edition: लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने गुरुवार को भारत में अपनी BMW 6 Series का '50 Jahre M Edition' लॉन्च किया. इसकी एक्स शोरूम कीमत 72.9 लाख रुपये है.
BMW 6 Series 50 Jahre M Edition: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने गुरुवार को भारत में BMW 6 Series का '50 Jahre M Edition' लॉन्च किया. इसकी एक्स शोरूम कीमत 72.9 लाख रुपये है. ऑटोमेकर ने एक बयान में कहा कि BMW AG की सहायक कंपनी BMW M GmbH की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए ये लिमिटेड मॉडल लॉन्च किया है.
चेन्नई प्लांट में होगा निर्माण
कंपनी ने बताया कि इसका निर्माण लोकल रूप से BMW के चेन्नई प्लांट में होगा, जहां इसके एक्सक्लूसिव एडिशन के पेट्रोल वेरिएंट BMW 630i M Sport को बनाया जाएगा. यह व्हीकल कस्टमर्स के लिए सीमित संख्या में उपलब्ध होगा और इस बीस्पोक मॉडल को गुरुवार से कंपनी के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.
Designed to add sportiness to the uber-luxe BMW 6 Series, this BMW 630i M Sport 50 Jahre M Edition comes with ‘50 years of M' Door Projectors, Comfort Access System and best-in-class leather ‘Dakota’ Cognac upholstery.#BMWM #50JahreBMWM #50YearsOfBMWM #BMWMMotorsport #BMWM630i pic.twitter.com/XDcsIIeGHx
— BMW India (@bmwindia) June 30, 2022
स्पेशल फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
We are celebrating 50 years of M with special ‘50 years of M’ badging on the BMW 630i M Sport 50 Jahre M Edition. This BMW embodies true sportiness and pure JOY with 19'' M Alloy Wheels and BMW Laser Light.#BMWM #50JahreBMWM #50YearsOfBMWM #BMWMMotorsport #BMWM630i #TheM pic.twitter.com/f2mkSxg90n
— BMW India (@bmwindia) June 30, 2022
कंपनी ने कहा कि बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज (BMW 6 Series) की एग्जीक्यूटिव सेडान क्रॉसओवर की व्यावहारिकता और स्पोर्ट्स कार के डाएनामिक्स के साथ आती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
यह मॉडल 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 258 hp का अधिकतम आउटपुट उत्पन्न करता है जो केवल 6.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति प्रदान करता है.
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपने सब-ब्रांड M को सेलिब्रेट करने के लिए '50 Jahre M Editions' की 10 यूनिट लॉन्च करेगी.
08:56 PM IST