खरीदनी है 'पैसा वसूल' वाली कार! इन 4 हाइब्रिड ऑप्शन पर जरूर डालें नजर, मिलेगा 27.97kmpl का माइलेज
Best Hybrid Cars to Buy: पेट्रोल की महंगी कीमत में बड़ा साथ निभा सकती हैं ये कार हाइब्रिड कार. खरीदने से पहले एक बार जरूर चेक करें ये 4 ऑप्शन. 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है.
Best Hybrid Cars to Buy: मौजूदा समय में कार मेकिंग कंपनियां ग्राहकों की पसंद ध्यान में रखते हुए अलग-अलग ऑप्शन्स पर काम कर रही हैं. इसमें एक सबसे बढ़िया और अफॉर्डेबल ऑप्शन है हाइब्रिड कार. वो इसलिए क्योंकि ये हाइब्रिड मॉडल पर काम करती हैं. आप चाहे तो इन कार को पेट्रोल या फ्यूल से चला सकते हैं और अगर पेट्रोल के पैसे बचाने हैं तो इलेक्ट्रिक बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं और पर्यावरण में भी थोड़ा सहयोग कर सकते हैं. भारत में भी कई कंपनियां अब ग्राहकों के मूड को देखते हुए हाइब्रिड मॉडल को भारतीय बाजार में उतार रही हैं. कार खरीदने या बुक करने से पहले एक बार जरूर इन हाइब्रिड कार के ऑप्शन्स पर नज़र डाल सकते हैं.
Maruti Suzuki Invicto
Maruti Suzuki Invicto की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत (Ex showroom price) 24.79 लाख रुपए है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 28.42 लाख रुपए तक जाती है. इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल/हाइब्रिड इंजन दिया गया है. ये इंजन 188 nM का मैक्सिमम टॉर्क और 112 किलोवॉट का मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और कार में 52 लीटर का टैंक फ्यूल कैपिसिटी दी गई है. इस कार में 7 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है.
Toyota Innova Hycross
Toyota Innova Hycross की बात करें तो 2 लीटर का इंजन दिया गया है. ये कार भी 7-8 सीटिंग कैपिसिटी के साथ आती है. ये पेट्रोल इंजन 209 nM का टॉर्क और 172.99 hp की पावर जनरेट करता है. इस कार में भी 52 लीटर की टैंक फ्यूल कैपिसिटी दी गई है. ये कार 16.13 - 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. Toyota Innova Hycross की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.54 लाख है, जो कि टॉप वेरिएंट तक 29.98 लाख रुपए तक जाती है.
Toyota Urban Cruiser Hyryder
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल मिलता है, जो हाइब्रिड इंजन के साथ आता है. ये कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ऐसा कंपनी का दावा है. भारतीय बाजार में इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.46 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपए तक जाती है.
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी की ग्रेंड विटारा काफी पॉपुलर गाड़ी है. लोग इसके लुक्स की वजह से इस कार को काफी पसंद करते हैं. इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ काम करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. भारत में इस कार की शुरुआती कीमत 18.29 लाख रुपए से शुरू है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.79 लाख रुपए तक जाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:03 AM IST