Bajaj Pulsar N160 बाइक हुई लॉन्च, लुक देखेंगे तो कहेंगे वाह, यहां जानें कीमत और क्या हैं खूबियां
Bajaj Pulsar N160 launched: बजाज ऑटो ने बुधवार को भारत में अपनी पल्सर N160 (Pulsar N160) मोटरसाइकिल मॉडल लॉन्च किया. इसकी कीमत (एक्स शोरूम -दिल्ली) 1.28 लाख रुपये है.
Bajaj Pulsar N160 launched: बजाज ऑटो ने बुधवार को भारतीय मार्केट में अपनी नई पल्सर N160 (Pulsar N160) मोटरसाइकिल मॉडल लॉन्च किया. इसकी कीमत (एक्स शोरूम -दिल्ली) 1.28 लाख रुपये है. Pulsar N160 को बजाज ऑटो के उसी नए प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिस पर पिछले साल अक्टूबर में Pulsar 250 को लॉन्च किया गया था. कंपनी ने बताया कि यह बाइक डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस है.
मिलती हैं ये खूबियां
Pulsar N160 में 16PS का पावर देने वाला 165CC इंजन लगा है और इसमें राइडर्स को यूएसबी मोबाइल चार्जिंग, गियर पोजीशन इंडिकेटर और डिस्टेंस टू फ्यूल खाली रीडआउट जैसी खूबियां भी मिलती हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजाज ऑटो के मोटरसाइकिल प्रेसीडेंट सारंग कनाडे ने Pulsar N160 के लॉन्च पर कहा कि अक्टूबर 2021 में नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च की गई पल्सर 250 को ग्राहकों और ऑटो एक्सपर्ट्स की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
160CC सेगमेंट में विस्तार
उन्होंने कहा कि हम 160CC सेगमेंट में अपने नए प्लेटफॉर्म का विस्तार करने को लेकर काफी उत्साही है. नए Pulsar N160 एक नए रोमांचक प्रस्ताव को पेश करता है, जो कि सही स्ट्रीट राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए बनाया गया है.
09:45 PM IST