Auto Sales: नवंबर में गाड़ियों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री; कार, बाइक समेत सभी सेगमेंट में बंपर सेल्स
Auto Sales Record: FADA की ओर से शुक्रवार को रिटेल सेल्स के आंकड़े जारी किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, कुल ऑटोमोबाइल रिटेल सेल्स नवंबर 2022 में 26 फीसदी उछलकर 23.80 लाख यूनिट हो गई. पिछले महीने 18.50 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बिके हैं.
(File Image: Reuters)
(File Image: Reuters)
Auto Sales at record high: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के इतिहास में नवंबर 2022 में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री (Automobile retail sales) हुई है. देश में पिछले महीने यानी नवंबर में हर सेगमेंट (पैसेंजर व्हीकल्स, टू-व्हीलर्स और कॉमर्शियल व्हीकल्स) में गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की ओर से शुक्रवार को रिटेल सेल्स के आंकड़े जारी किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, कुल ऑटोमोबाइल रिटेल सेल्स नवंबर 2022 में 26 फीसदी उछलकर 23.80 लाख यूनिट हो गई. जोकि नवंबर 2021 में 18.93 लाख थी. पिछले महीने 18.50 लाख से ज्यादा टू-व्हीलर बिके हैं. इससे रूरल डिमांड में जबरदस्त रिकवरी के संकेत मिलते हैं.
FADA के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया का कहना है कि भारत में पिछले महीने रिकॉर्ड ऑटोमोबाइल सेल्स हुई है. हालांकि, मार्च 2022 एक अपवाद है. BS IV की जगह BS VI गाड़ियां आने से इस महीने खुदरा बिक्री टॉप रही थी. फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद शादियों का सीजन शुरू होने के चलते भी गाड़ियों की बिक्री में तेजी आई. पैसेंजर व्हीकल्स की रिटेल सेल्स नवंबर 2022 में 26 फीसदी (YoY) का उछाल आया है. नए लॉन्चेज, रूरल डिमांड में तेजी और मॉडल्स की उपलब्धता के चलते पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स पिछले महीने 3 लाख के आंकड़े को पार कर गई.
सिंघानिया का कहना है कि कुल पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स नवंबर 2022 में बढ़कर 3,00,922 यूनिट हो गई, जो नवंबर 2021 में 2,48,052 थी. पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग मॉडल्स की उपलब्धता बेहतर हुई है. कंपनियों ने नए मॉडल लॉन्च किए हैं. साथ ही साथ रूरल डिमांड में तेजी से इस सेगमेंट अच्छी खासी बिक्री हुई है. कॉम्पैक्ट SUV और SUV कैटेगरी की सेल्स में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है.
टू-व्हीलर की सेल्स 18 लाख के पार
TRENDING NOW
FADA के आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर 2022 में टू-व्हीलर की सेल्स 18,47,708 रही. नवंबर 2021 की 14,94,797 सेल्स से यह 24 फीसदी ज्यादा है. इससे पता चलता है कि रूरल डिमांड में तेजी से रिकवरी आई है. वहीं, कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री पिछले महीने 33 फीसदी बढ़कर 79,369 हो गई, जो कि नवंबर 2021 में 59,765 थी. सिंघानिया का कहना है कि सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस, नए माइनिंग प्रोजेक्ट्स, रिप्लेसमेंट डिमांड से इस सेगमेंट में डिमांड को बूस्ट मिला है. वहीं, थ्री-व्हीलर और ट्रैक्स की बिक्री में सालाना आधार पर 81 फीसदी और 57 फीसदी का उछला आया है.
दाम बढ़ने के साथ डिस्काउंट भी मिलेगा!
बिजनेस आउटलुक पर FADA का कहना है कि ज्यादातर ऑटो कंपनियां अगले महीने से दाम बढ़ाने जा रही हैं. ऐसे में डिमांड को बनाए रखने के लिए कंपनियों की ओर से स्लो मूविंग प्रोडक्ट्स, लोवर वेरिएंट्स और ईयर-एंड स्टॉक क्लियर करने के लिए डिस्काउंट्स लाए जा रहे हैं. इससे ईयर-एंड सेल्स बेहतर रहने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:39 PM IST