ऑटो सेक्टर में सुस्ती जारी, वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट
ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का दौर अभी भी जारी है. फेस्टिव सीजन में थोड़ा बहुत राहत मिलने के बाद नवंबर के महीने में वाहनों की बिक्री में फिर गिरावट दर्ज की गई है.
मारुति सुजुकी, होंडा कोर्स, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के वाहनों की बिक्री में इस महीने काफी कटौती देखने को मिली है. (Photo- Reuters)
मारुति सुजुकी, होंडा कोर्स, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के वाहनों की बिक्री में इस महीने काफी कटौती देखने को मिली है. (Photo- Reuters)
ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का दौर अभी भी जारी है. फेस्टिव सीजन में थोड़ा बहुत राहत मिलने के बाद नवंबर के महीने में वाहनों की बिक्री में फिर गिरावट दर्ज की गई है. मारुति सुजुकी, होंडा कोर्स, टाटा मोटर्स और महिंद्रा के वाहनों की बिक्री में इस महीने काफी कटौती देखने को मिली है. त्योहारी मौसम के बाद का महीना वाहन उद्योग के लिए अच्छा नहीं रहा.
मारुति सुजुकी में 1.9 फीसदी की गिरावट
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के वाहनों की बिक्री बीते महीने नवंबर में पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 1.9 फीसदी घटी है. मारुति ने नवंबर 2019 में 1,50,630 वाहन बेचे जबकि पिछले साल नवंबर में 1,53,539 वाहन बिके थे. इस साल नवंबर में उसने घरेलू बाजार में 1,39,133 यात्री वाहन बेचे जोकि पिछले साल से 3.3 फीसदी कम है.
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने घरेलू बाजार में नवंबर के दौरान कुल 1,41,400 वाहन बेचे जोकि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 3.2 फीसदी कम है. मारुति के वाहनों का निर्यात बीते महीने 7.7 फीसदी घटकर 6,944 वाहन रह गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
होंडा कार्स में बड़ी कमी
होंडा कार्स (Honda Cars India) इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 50.33 प्रतिशत गिरकर 6,459 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल नवंबर में घरेलू बाजार में 13,006 वाहनों की बिक्री की थी.
टाटा मोटर्स में 25.32 प्रतिशत की कटौती
टाटा मोटर्स के वाहनों की कुल बिक्री नवंबर महीने में 25.32 प्रतिशत गिरकर 41,124 इकाई रह गई जबकि, पिछले साल नवंबर में 55,074 गाड़ियां बिकी थीं.
टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले साल की 50,470 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत गिरकर 38,057 इकाइयों पर आ गई. यात्री वाहनों की बिक्री भी 39 फीसदी गिरकर इस साल नवंबर में 10,400 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 16,982 यात्री वाहनों की बिक्री की थी.
महिंद्रा में भी कमी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 9 फीसदी गिरकर 41,235 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल इस महीने कंपनी ने 45,101 वाहन बेचे थे. महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर 2018 में 41,564 इकाइयों से 7 फीसदी गिरकर नवंबर 2019 में 38,614 इकाइयों पर आ गई. यात्री वाहन श्रेणी की बिक्री 10 प्रतिशत गिरकर 14,637 इकाइयों पर रह गयी. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी 12 फीसदी गिरकर 17,384 इकाई रह गई. बीते साल यह आंकड़ा 19,673 इकाई था.
वहीं, महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री भी नवंबर 2019 में गिरकर 21,032 इकाई रही. एक साल पहले इसी महीने उसने 25,949 ट्रैक्टर की बिक्री की थी।
हुंडई मोटर से अच्छी खबर
हुंडई मोटर (Hyundai Motor) इंडिया लिमिडेट की कुल बिक्री नवंबर महीने में 7.2 प्रतिशत बढ़कर 60,500 इकाई रही. एक साल पहले इसी महीने उसने 56,411 वाहनों की बिक्री की थी. नवंबर में घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 44,600 इकाई रही जबकि नवंबर 2018 में कंपनी 43,709 गाड़ियां बेची थीं
07:19 PM IST