सितंबर में खूब बिकीं गाड़ियां, रिटेल बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, ऑटो सेल्स में 11 फीसदी का उछाल
Auto sales September 2022: अक्टूबर के महीने में खुदरा बिक्री की संख्या इससे भी ज्यादा रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान दशहरा और दिवाली के त्योहार होने से उपभोक्ताओं की मांग ज्यादा रहने की उम्मीद है.
Auto sales September 2022: ऑटो मैनुफैक्चरर्स से डीलरों को होने वाली सप्लाई सुधरने और त्योहारों का मौसम आने से सितंबर में गाड़ियों की खुदरा बिक्री (Vehicle retail sales September 2022) 11 प्रतिशत बढ़ गई. गाड़ियों के डीलरों के संगठन फाडा (FADA latest Data) ने मंगलवार को सितंबर बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि पिछले महीने कुल खुदरा बिक्री 14,64,001 यूनिट रही. एक साल पहले की समान अवधि में 13,19,647 यूनिट रही थी. भाषा की खबर के मुताबिक, फाडा ने कहा कि अक्टूबर के महीने में खुदरा बिक्री इससे भी ज्यादा रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान दशहरा और दिवाली के त्योहार होने से उपभोक्ताओं की मांग ज्यादा रहने की उम्मीद है.
त्योहारी मौसम से उम्मीद को मिली मजबूती
खबर के मुताबिक, फाडा ने कहा कि डीलरों को इस महीने पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में पिछले एक दशक का सबसे अच्छा त्योहारी मौसम रहने की उम्मीद है. हमें इस महीने बिक्री में और तेजी आने की स्थिति बनती हुई दिख रही है. ट्रैक्टर और कुछ थ्री व्हीलर्स को छोड़कर बाकी सभी सेगमेंट में सितंबर के महीने में बेहतर बिक्री आंकड़े दर्ज किए. पैसेंजर व्हीकल्स की खुदरा बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 2,60,556 यूनिट रही. जबकि सितंबर 2021 में 2,37,502 यूनिट वाहन बिके थे.
सेमीकंडक्टर की सप्लाई सुधरने और नए प्रोडक्ट्स से मिला सपोर्ट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर की सप्लाई सुधरने से कारों की उपलब्धता बेहतर होने और आधुनिक खूबियों से लैस नए मॉडलों की पेशकश से उपभोक्ता अपना पसंदीदा वाहन खरीदने के लिए डीलरों के पास बड़ी संख्या में आए. पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सबसे ज्यादा 1,03,912 यूनिट की खुदरा बिक्री की जबकि ह्युंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने 39,118 और टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 36,435 यूनिट की बिक्री की.
टू व्हीलर्स का रजिस्ट्रेशन भी बढ़ा
दोपहिया वाहनों (two wheelers retail sales september 2022) का रजिस्ट्रेशन भी सितंबर में नौ प्रतिशत बढ़कर 10,15,702 यूनिट हो गया जबकि एक साल पहले यह संख्या 9,31,654 थी. सिंघानिया ने कहा कि एंट्री-लेवल बाइक सेगमेंट में सबसे ज्यादा उछाल देखी गई. टू व्हीलर सेगमेंट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2,84,160 यूनिट के साथ सबसे आगे रही. हीरो मोटोकॉर्प 2,50,246 वाहनों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही.
कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 19% बढ़ी
फाडा(FADA) के मुताबिक,वाणिज्यिक वाहनों (कॉमर्शियल व्हीकल्स) की बिक्री सितंबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 71,233 यूनिट हो गई जो एक साल पहले 59,595 यूनिट थी. इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स 28,615 वाहनों की बिक्री के साथ सबसे आगे रही. हालांकि ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री मामूली गिरावट के साथ 52,595 यूनिट रही. वहीं, तिपहिया खंड (थ्री व्हीलर्स) में बजाज ऑटो 19,474 वाहनों की बिक्री के साथ सबसे आगे रही.
01:56 PM IST