2022 के आखिरी महीने में ऑटो कंपनियों को झटका! मारुति, टोयोटा की बिक्री घटी, लेकिन इन कंपनियों की हुई बल्ले-बल्ले
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक मारुति सुजुकी की दिसंबर में कुल बिक्री 1.39 लाख यूनिट रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 1.53 लाख यूनिट थी. यानी सालाना आधार पर ऑटो बिक्री के आंकड़ों में 9.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
Auto Sales: देश में ऑटो बिक्री के लिहाज से कंपनियों को दिसंबर में नुकसान का सामना करना पड़ा. दिग्गज ऑटो कंपनियों (Auto Sales in December) की बिक्री सालाना आधार पर दिसंबर में कमजोर रहे. इसमें मारुति सुजुकी, टोयोटा समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं. हालांकि, एमजी मोटर्स जैसी कंपनियों की बिक्री में इजाफा भी देखने को मिली. एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी के चलते प्रोडक्शन पर असर पड़ा. खासकर घरेलू मॉडल पर इसका असर ज्यादा देखने को मिला.
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी की बिक्री घटी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक मारुति सुजुकी की दिसंबर में कुल बिक्री 1.39 लाख यूनिट रही, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 1.53 लाख यूनिट थी. यानी सालाना आधार पर ऑटो बिक्री के आंकड़ों में 9.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी की घरेलू बिक्री भी 10% कम हुई है. जारी डाटा के मुताबिक दिसंबर 2022 में 1.17 लाख यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह आंकड़ा 1.30 लाख यूनिट का था.
मारुति सुजुकी के एक्सपोर्ट आंकड़ों में भी गिरावट
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने दिसंबर में 21796 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया. यह आंकड़ा सालभर पहले की समान अवधि में 2.2% कम रहा, क्योंकि दिसंबर 2021 में 22280 यूनिट्स का एक्सपोर्ट हुआ था. इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) की बिक्री भी सालाना आधार पर 3.8% कम हुई है. दिसंबर में कंपनी की 10,421 गाड़ियों की बिक्री हुई, जबकि सालभर पहले यह आंकड़ा 10,834 यूनिट था.
MG Motor की बिक्री में पॉजिटिव ग्रोथ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिसंबर में चुनिंदा कंपनियों को छोड़ अन्य की बिक्री में इजाफा देखने को मिला है. इनमें से एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) एक है. कंपनी ने 2022 के आखिरी महीने में सालाना आधार पर 53% ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की. जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने दिसंबर 2022 में 3,899 यूनिट्स की रिटेल बिक्री की, जबकि सालभर पहले यह आंकड़ा 2,550 यूनिट्स ही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आयशर मोटर की बिक्री 28% बढ़ी
आयशर मोटर्स (Eicher Motors) की दिसंबर में कुल घरेलू बिक्री 6,671 यूनिट रही, जो कि सालभर पहले की 5,192 यूनिट्स के मुकाबले 28.49% ज्यादा है. इसी कुल VECV सेल्स के नंबर देखें तो इसमें 17.34% का इजाफा देखने को मिला. यह 6,154 यूनिट से बढ़कर 7,221 यूनिट रही. ऑटो सेक्टर की अन्य कंपनी VST Tillers के बिक्री आंकड़ों में भी पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिली. दिसंबर में कंपनी ने ट्रैक्टर सेल्स में 25.25% की ग्रोथ दर्ज की.
02:47 PM IST