फॉर्मूला 1 की रेस में Audi भी भरेगी रफ्तार, 2026 में मुकाबले में उतारेगी अपनी सुपर कार, यहां देखें तस्वीरें
Audi Formula 1: जर्मन कार मेकर ऑडी फॉर्मूला 1 में शामिल होने जा रही है. कंपनी ने बताया कि 2026 सीजन से फॉर्मूला 1 वर्ल्ड चैंपियशिप में शामिल होने के लिए तैयार है.
Audi Formula 1: कार रेसिंग के फैंस के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि जर्मन कार मेकर ऑडी 2026 सीजन से फॉर्मूला 1 वर्ल्ड चैंपियशिप में शामिल होने के लिए तैयार है. ऑडी (Audi) ने इस सप्ताह के अंत में बेल्जियम ग्रां प्री से पहले टाउन स्पा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2026 एडिशन के लिए इंजन सप्लायर के लिए अपनी एंट्री का ऐलान किया.
Welcome to the grid, @audisport... looking sharp 😉#F1 pic.twitter.com/XT4RRpoRTA
— Formula 1 (@F1) August 26, 2022
ऑडी ने बताया कि वह इस साल के अंत तक उस टीम की घोषणा करेंगे, जो 2026 में टीम का नेतृत्व करेंगे. यह प्रोजेक्ट इंगोलस्टेड के निकट न्यूबर्ग में ऑडी स्पोर्ट (Audi Sport) की फेसिलिटी पर आधारित होगी. एक दशक से अधिक समय में यह पहली बार है जब जर्मनी में फॉर्मूला वन पावर ट्रेन बनाई जाएगी.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Fri, Aug 26, 2022
06:59 PM IST
06:59 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़