Audi Q3 Sportback: ₹44.89 लाख की कीमत, दमदार टेक्नोलॉजी के साथ ऑडी Q3 स्पोर्टबैक लॉन्च, जानिए खासियत
Audi Q3 Sportback launched in India: नई Audi Q3 Sportback फर्स्ट-इन-सेगमेंट कूप जैसी डिजाइन के साथ आती है. इसमें शार्पर और स्पोर्टियर एस-लाइन एक्सटीरियर स्टाइलिंग पैकेज मिलेगा.
Audi Q3 Sportback launched in India: ऑडी (Audi) ने आज यानी सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी नई Q3 स्पोर्टबैक लॉन्च कर दी है. इसकी भारत में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 44,89,000 रुपए है. इस कार को 3 वेरिएंट के साथ उतारा गया है. Audi Q3 प्रीमियम प्लस, Audi Q3 टेक्नोलॉजी और Audi Q3 स्पोर्टबैक टेक्नोलॉजी + S लाइन, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 51,43,000 रुपए है.
Audi Q3 Sportback की इंजन
ऑडी की लग्जरी कार में Q3 SUV के समान ही 2.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 190 HP की पावर और 320 NM का टार्क जेनरेट करता है. 7 स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ, SUV 7.3 सैकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और ये 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है.
नई स्पोर्टबैक का डिजाइन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डिजाइन के लिए इस लेटेस्ट कार में S-लाइन स्टाइलिंग पैक दिया गया है. इसकी लंबाई 4518mm, चौड़ाई 1,843mm और ऊंचाई 1,558mm है. इसके फ्रंट में एक बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल है, जिसमें हनीकॉम्ब पैटर्न दिया गया है. साथ ही साइड को सिल्वर फिनिश मिलता है. 18 इंच के अलॉय व्हील्स और शॉर्प रेक्ड रूफलाइन नई Q3 स्पोर्टबैक को और शानदार बनाते हैं और SUV में 10- स्पोक को शामिल किया गया है.
Q3 Sportback के कलर ऑप्शन
नई स्पोर्टबैक को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शंस के साथ अवलेबल कराया है. इसमें टर्बो ब्लू, ग्लेशियर ब्हाइच, क्रोनोस ग्रे, माइशोस ब्लैक, नवरा ब्लू कलर शामिल है.
Q3 Sportback के फीचर्स
- केबिन में 10.1-इंच टचस्क्रीन
- वर्चुअल कॉकपिट All-Digital इंस्ट्रमेंट क्लस्टर से लैस है
- 6 Airbags
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और टॉप टीथर
- एंटी-थेफ्ट व्हील बोल्ट
- स्पेस सेविंग स्पेयर व्हील
Audi Q3 Sportback की कीमत
Q3 Sportback कूप SUV को 51.43 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है. जबकि जो फिलहाल मॉडल है वो 44.89 लाख रुपए से 50.39 लाख रुपए में सेल होता है. इस तरह ये मौजूदा मॉडल से लगभग 1 लाख रुपए अधिक महंगी हो जाती है.
05:21 PM IST