Audi भारत में बढ़ाएगी अपना मार्केट, लाएगी नए प्रोडक्ट्स, जानें कंपनी का करेंट कारोबार
ऑडी इंडियाा फॉक्सवैगन ग्रुप (Volkswagen Group) का हिस्सा है और वर्तमान में भारत में चार कारों, दो एसयूवी और दो सेडान को असेंबल करती है. ऑडी इंडिया बिक्री के मामले में तीसरी सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी है.
वर्ष 2021 में कंपनी ने 3,293 कारों की बिक्री की. यह 2020 के मुकाबले 101 प्रतिशत ज्यादा है. (रॉयटर्स)
वर्ष 2021 में कंपनी ने 3,293 कारों की बिक्री की. यह 2020 के मुकाबले 101 प्रतिशत ज्यादा है. (रॉयटर्स)
जर्मनी की लग्जरी कार मैनुफैक्चरर कंपनी ऑडी (Audi) भारत के लिए एक खास प्लानिंग कर रही है. कंपनी ने भारत में और ज्यादा प्रॉड़क्ट्स लाकर अपने बाजार को विकसित करने की योजना बनाई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, ऑडी इंडिया (Audi india) के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने शुक्रवार कहा कि कंपनी, फॉक्सवैगन ग्रुप (Volkswagen Group) का हिस्सा है और वर्तमान में भारत में चार कारों, दो एसयूवी और दो सेडान को असेंबल करती है. उन्होंने कहा कि देश में बाजार विकसित करने के लिए हम और मॉडल लाएंगे और नेटवर्क का भी विस्तार करेंगे. फिलहाल देश में हमारे पास 60 टचप्वाइंट्स हैं.
भारत में तीसरी सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी
खबर के मुताबिक, बिक्री के मामले में तीसरी सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया (Audi india) के पास अगले पांच साल के लिए अपने औरंगाबाद प्लांट में मांग को पूरा करने की पर्याप्त क्षमता है. इन चारों मॉडल को सीकेडी (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) के रूप में लाकर प्लांट में असेंबल किया जाता है. दूसरे मॉडल सीधे इम्पोर्ट किए जाते हैं.
इलेक्ट्रिक मॉडल की बिक्री को शुरू करने की योजना
वर्ष 2021 में कंपनी ने 3,293 कारों की बिक्री (Audi india sales 2021) की. यह 2020 के मुकाबले 101 प्रतिशत ज्यादा है. ढिल्लों ने कहा कि कई डिवाइस यूक्रेन से हासिल किए जाते हैं, ऐसे में पूर्वी यूरोप में सप्लाई चेन बाधित हो सकती है. एक सवाल के जवाब में ढिल्लों ने कहा कि कंपनी ने पहले ही भारत में पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पेश कर चुकी है. ऑडी की योजना 2033 तक सभी पेट्रोल-डीजल पर चलने कारों की बिक्री को रोकना और इलेक्ट्रिक मॉडल की बिक्री को शुरू करने की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
1 अप्रैल से बढ़ाएगी कीमत
ऑडी (Audi) भारत में अपने सभी वाहनों की कीमतों को 1 अप्रैल 2022 से बढ़ाने जा रही है. कंपनी सभी वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. इसी महीने कंपनी ने एक बयान में कहा कि इनपुट लागतों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि के कारण कंपनी को अपनी कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं.
09:57 PM IST