एथर एनर्जी का HDFC Bank और IDFC First Bank से हुआ करार, ई-स्कूटर के कस्टमर्स को तुरंत मिल सकेगा लोन
Ather Energy partners HDFC Bank, IDFC First Bank: कंपनी ने कहा कि उसके ग्राहक खरीद के समय वाहन की कीमत के 95 फीसदी तक कर्ज लेना पसंद करते हैं और इसकी अवधि 2-3 साल रखना चाहते हैं.
फाइनेंसिंग की सुविधा होने से ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना आसान हो जाता है. (फोटो: twitter.com/atherenergy)
फाइनेंसिंग की सुविधा होने से ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना आसान हो जाता है. (फोटो: twitter.com/atherenergy)
Ather Energy partners HDFC Bank, IDFC First Bank: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने अपने ई-स्कूटरों के लिए रिटेल लोन की पेशकश करने करने के लिए एचडीएफसी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. एथर एनर्जी ने गुरुवार को एक रिलीज में कहा कि इस पार्टनरशिप से कंपनी ई-स्कूटर के ग्राहकों को फौरन कर्ज की सुविधा दे पाएगी. प्राइवेट सेक्टर के दोनों बैंक खरीदारों को कम ब्याज दरों पर अधिकतम कर्ज मुहैया कराएंगे.
ग्राहकों को मिलेगी सुविधा
कंपनी ने कहा कि उसके ग्राहक खरीद के समय वाहन की कीमत के 95 फीसदी तक कर्ज लेना पसंद करते हैं और इसकी अवधि 2-3 साल रखना चाहते हैं. उसने कहा कि फाइनेंसिंग की सुविधा होने से ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना आसान हो जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एथर एनर्जी ने कहा कि टियर-2 और टियर-3 शहरों में विस्तार को देखते हुए बिना क्रेडिट इतिहास वाले ग्राहकों को वाहन कर्ज मुहैया कराना काफी अहम है. इसमें एचडीएफसी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी काफी मददगार होगा.
कंपनी के मुख्य कारोबार अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा, "हमें भरोसा है कि एचडीएफसी बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी से ग्राहकों के लिए वाहन खरीद पाना आसान हो जाएगा और इलेक्ट्रिक वाहन के शौकीनों का विश्वास भी बढ़ेगा."
02:15 PM IST