ASIABRAKE 2024: मोबिलिटी मार्केट के हर सेगमेंट में तेजी से बढ़ रही है EV की डिमांड
ASIABRAKE 2024, 10वें सालाना सम्मेलन एवं प्रदर्शनी की शुरूआत आज हुई. उद्योग जगत के लीडर एवं विशेषज्ञ, ब्रेक सिस्टम इंजीनियरिंग के नए रूझानों एवं आधुनिक प्रगतियों पर चर्चा करने के लिए इस मंच पर एकजुट हुए. सम्मेलन ने ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी की यात्रा पर रोशनी डाली.
ASIABRAKE 2024, 10वें सालाना सम्मेलन एवं प्रदर्शनी की शुरूआत आज लीला एम्बिएन्स गुरूग्राम, दिल्ली एनसीआर, भारत में हुई. उद्योग जगत के लीडर एवं विशेषज्ञ, ब्रेक सिस्टम इंजीनियरिंग के नए रूझानों एवं आधुनिक प्रगतियों पर चर्चा करने के लिए इस मंच पर एकजुट हुए. सम्मेलन ने ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी की यात्रा पर रोशनी डाली.
डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल मार्केट के प्रमुख ओईएम एवं कम्पोनेन्ट निर्माताओं ने इस आयोजन में हिस्सा लिया. इनमें मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, ब्रेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, ब्रेम्बो ब्रेक इंडिया, हिटैची एस्टेम्बो इंडिया लिमिटेड शामिल थे.
मोबिलिटी का हो रहा है विकास
इस अवसर पर कुलदीप सिंह राठी, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, आस्क ऑटोमोटिव लिमिटेड और अडवाइज़र बोर्ड के सदस्य, एशियाब्रेक ने भारतीय बाज़ार में मोबिलिटी के उभरते रूझानों पर बात करते हुए कहा, "देश की उल्लेखनीय आर्थिक प्रगति के बीच आस्क ऑटोमोटिव ने 2डब्ल्यू अडवान्स्ड ब्रेकिंग सिस्टम में 50 फीसदी मार्केट शेयर के साथ भारत के ऑटोमोटिव सेक्टर में इनोवेशन का उदाहरण प्रस्तुत किया है. स्थायित्व एवं तकनीकी प्रगति के साथ, हमें गर्व है कि ऐसे भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं जहां मोबिलिटी की कोई सीमा नहीं है. हमारी सशक्त इन-हाउस आर एण्ड डी एवं डिज़ाइन क्षमता हमें तकनीकी बदलावों को अपनाने में सक्षम बनाती है तथा ईवी, कमर्शियल वाहन एवं यात्री वाहन सेक्टर में हमारी लीडरशिप को सुनिश्चित करती है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमन राठी, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, आस्क ऑटोमोटिव लिमिटेड एवं जनरल चेयर, स्टीयरिंग कमेटी, एशियाब्रेक ने कहा, "10वें सालाना एशियाब्रेक सम्मेलन एवं प्रदर्शनी में आप सभी का स्वागत करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है. इस साल हमारे एजेंडा में कारोबार से लेकर सामरिक नियोजन एवं आधुनिक तकनीकी प्रगति तक कई पहलु शामिल हैं. 20 से अधिक विशेषज्ञ प्रवक्ताओं एवं 50 से अधिक स्पॉन्सर्स के साथ यह सम्मेलन टेक्नो-कमर्शियल एक्स्ट्रवेगेंज़ा बनने का वादा करता है." इस आयोजन के महत्व पर बात करते हुए डॉ हनीफ़ कुरेशी, अपर सचिव, भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा.
दिन की शुरूआत ऑटोमोटिव सेक्टर के दिग्गजों के बीच इंटरैक्टिव चर्चा के साथ हुई. डॉ तपन साहु, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर ऑफ इंजीनियरिंग रीसर्च, डिज़ाइन एण्ड डेवलपमेन्ट, मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने पैनल 'फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी इन इंडियाः ओईएम' का नेतृत्व किया. भारत में मोबिलिटी के नए दौर पर रोशनी डालते हुए उन्होंने कहा "एसीईसी पैराडिग्म-आटोनोमस, कनेक्टेड, इलेक्ट्रिक एण्ड शेयर्ड- उद्योग जगत को आयाम दे रहे हैं, इलेक्ट्रिक दोपहिया एवं सुरक्षा नियमों के लिए किफ़ायती, कनेक्टेड एवं पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के समाधानों की आवश्यकता है."
EV के बढ़ते अडॉप्शन पर हुई चर्चा
इसके बाद 'इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड एवं आईसीई वाहनों के लिए मार्केट के मौजूदा रूझान' विषय पर बहुआयामी पैनल चर्चा हुई, जिसमें दुनिया भर से विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. डॉ थियो ग्रिगोरेटोस, जॉइंट रीसर्च सेंटर, ईयू कमीशन, डॉ जेम्स फैश ज़ूक्स, यूएसए, श्री थॉमस फेंग, लिंक चाईना और श्री बून टीराप्रॉटेकुल, थाईलैण्ड ईवी एसोसिएशन ने आईसीई वाहनों से ईवी की ओर बढ़ते रूझानों तथा संबंधित क्षेत्रों में ईवी के बढ़ते अडॉप्शन पर ज़ेर दिया.
सूचनाप्रद चर्चा को जारी रखते हुए एक और पैनल 'भारत के पहले स्तर के शहरों में-मार्केट के मौजूदा रूझानों' का आयोजन हुआ, जिसमें एमपी रहेजा, रीजनल डायरेक्टर, ब्रेक बिज़नेस युनिट एशिया, हिटैची एस्टेमो इंडिया लिमिटेड, कर्क संकरनाराणयन, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, मार्केटिंग, ब्रेक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, नवीन साहनी, सेल्स एण्ड टेकनिकल ओपेरांग डायरेक्टर ब्रेम्बो ब्रेक इंडिया ने हिस्सा लिया. कार्बन न्यूट्रेलिटी एवं सुरक्षा की दिशा में उद्योग जगत की बदलावकारी यात्रा पर रोशनी डालते हुए पैनल के दौरान शोर रहित समाधानों तथा ऑटोमोटिव संचालन में स्थायित्व के महत्व पर चर्चा की गई, इन सभी पहलुओं के चलते सभी विभिन्न सेगमेन्ट्स में ईवी की बढ़ती पहुंच बढ़ रही है.
एशियाब्रेक 2024 ने उपस्थितगणों को आधुनिक समाधानों एवं नेटवर्किंग के अवसर प्रदान किए, उद्योग जगत के लीडरों ने प्रतिभागियों को साझेदारी एवं ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए मंच उपलब्ध कराया.
08:49 PM IST