अशोक लेलैंड भी बनाएगा इलेक्ट्रिक वाहन, नए संयंत्र की शुरुआत की
अशोक लेलैंड ने कहा है कि उसने यहां एन्नोर में अपने इलेक्ट्रिक वेहिकल (इवी) संयंत्र का उद्घाटन किया है.
कंपनी ने एन्नोर में अपने इलेक्ट्रिक वेहिकल (इवी) संयंत्र का उद्घाटन किया (फाइल फोटो)
कंपनी ने एन्नोर में अपने इलेक्ट्रिक वेहिकल (इवी) संयंत्र का उद्घाटन किया (फाइल फोटो)
वाणिज्यिक वाहन निर्माता अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को कहा कि उसने यहां एन्नोर में अपने इलेक्ट्रिक वेहिकल (इवी) संयंत्र का उद्घाटन किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह देश का पहला डिजायन, प्रोटोटाइप, टेस्टिंग, प्रोसेस प्रोटोटाइपिंग और सोल्यूशंस डिजायन का समेकित संयंत्र है.
बयान में कहा गया, "इस संयंत्र के इन हाउस सुविधाओं में मोटर्स की इंजीनियरिंग, प्रोटोटाइपिंग और टेस्टिंग, बैटरी मॉडयूल्स और पैक्स व पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स लैब शामिल हैं. इसे तेजी से बदलते और विकसित होते बाजार को ध्यान में रखकर बनाया गया है."
कंपनी के प्रबंध निदेशक विनोद के. दासारी के हवाले से एक बयान में कहा गया, "70 साल में हमने हमारे भविष्य की आधारशिला रखी है. एन्नोर का इवी सेंटर हमें ईमोबिलिटी के विकास में मदद करेगा."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अशोक लेलैंड ने कहा, "हमारे उत्पादों के लिए कई सारी प्रौद्योगिकीयों और प्लेटफार्म्स पर काम करने के अलावा हम नए हलचल मचानेवाले उत्पाद और सेवाएं लांच कर रहे हैं, जो वाणिज्यिक वाहन के प्रतिमान बदल देंगे. हमारा जोर सुरक्षा, विश्वसनीयता और स्वामित्व की लागत घटाने पर है."
इनपुट एजेंसी से
07:23 PM IST