Apollo Tyres ने EVs के लिए लॉन्च किए नए टायर, मिलेगा ज्यादा माइलेज, बैटरी की खपत होगी कम
Apollo Tyres: नए टायर से माइलेज ज्यादा मिलेगा. जिससे बैटरी कम खर्च होगी और ज्यादा दूरी तय की जा सकेगी. ये आवाज कम करते हैं जिससे ड्राइवर कम्फर्ट बढ़ेगा. ग्रिप ज्यादा है जिससे सूखी और गिली सड़क पर आसान ट्रैवल होगा.
बैटरी कम खर्च होगी और ज्यादा दूरी तय की जा सकती है. (Apollo Tyres Twitter)
बैटरी कम खर्च होगी और ज्यादा दूरी तय की जा सकती है. (Apollo Tyres Twitter)
Apollo Tyres launches tyres for EVs: जिस तरह से इलेक्ट्रिक वीइकल का चलन बढ़ रहा है, धीरे-धीरे पूरी इंडस्ट्री उससे जुड़े प्रॉडक्ट को और बेहतर, इफिशिएंट बनाने की ओर ध्यान देने लगी है. अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) ने 1 अगस्त 2022 को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) के लिए स्पेशल टायर लॉन्च किया. Apollo Tyres इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट के लिए डिजाइन किए गए नए टायर लॉन्च किए. ये टायर्स टू-व्हीलर्स और पैसेंजर व्हीकल्स के लिए लॉन्च किए गए हैं. टायरों की अपोलो एम्पीयरियन (Apollo Amperion) रेंज इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के लिए है, जबकि अपोलो डब्ल्यूएवी (Apollo WAV) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए है.
तेल की बचत करने वाला देश का पहला टायर
Apollo Amperion रोलिंग रेसिस्टेंस, कम शोर, इलेक्ट्रिक ट्रेड पैटर्न डिजाइन और एयरोडायनेमिक साइडवॉल के साथ आता है, जो इस श्रेणी में बेस्ट है. यह टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon), MG ZS, Hyundai Kona और अन्य आगामी ईवीएस के लिए है. यह भारत में हैचबैक, कॉम्पैक्ट एसयूवी और सेडान सेगमेंट में ईवी को पूरा करेगा. इसके अलावा, Apollo Amperion ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा PV कैटेगरी के लिए 5-स्टार रेटिंग के साथ ईंधन बचत लेबल प्राप्त करने वाला पहला भारतीय टायर भी बन गया है.
TRENDING NOW
वहीं, Apollo WAV अपने स्पेशल डिजाइन, लो रोलिंग रेसिस्टेंस, कम वजन के साथ देश में उपलब्ध अधिकांश हाई पावर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे TVS iQube, बाजा चेतक (Baja Chetak) और एथर 450 (Ather 450) को पूरा करेगा. वर्तमान में इस कैटेगरी में बेहद कम संख्या को देखते हुए कंपनी अगले चरण में मोटरसाइकिलों के लिए ईवी टायर विकसित करने की योजना बना रही है.
Apollo Wav और Amperion लॉन्च
- मिलेगा ज्यादा माइलेज यानि बैटरी कम खर्च होगी और ज्यादा दूरी तय की जा सकती है
- ये आवाज कम करते हैं जिससे ड्राइवर कम्फर्ट बढ़ेगा
- ग्रिप ज्यादा है जिससे सूखी और गिली सड़क पर आसान ट्रैवल
- मौजूदा टायर्स से 4-5% ज्यादा होगा दाम
- ये दोनों ही टायर 5 स्टार रेटिंग वाले हैं
- 8% तक बढ़ेगी बैटरी की लाइफ
Star Ratings पर
- सरकार का ये कदम सुरक्षा के लिहाज से जरूरी
- रेटिंग से ग्राहक को सही टायर की पहचान आसान होगी
- इससे Sub Standard टायर को रोकने में सहायता मिलेगी
- इंडस्ट्री की कोशिश रहती है Quality मेंटेन रहे इसलिए इससे दाम पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा.
06:09 PM IST