2022 Hyundai VENUE की आज से बुकिंग चालू, इतने पैसे में होगी बुक, 16 जून को होगी लॉन्च
2022 Hyundai VENUE booking: ग्राहक नए मॉडल को कंपनी के डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं. इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है.
भारत में वेन्यू को 2019 में पेशकश के बाद से शानदार सफलता मिली है.
भारत में वेन्यू को 2019 में पेशकश के बाद से शानदार सफलता मिली है.
2022 Hyundai VENUE booking: कोरियाई ऑटोमेकर Hyundai ने शुक्रवार से अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के 2022 वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है. नई 2022 Hyundai VENUE आगामी 16 जून को भारत में लॉन्च होने जा रही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि ग्राहक नए मॉडल को कंपनी के डीलरशिप पर 21,000 रुपये देकर बुक (2022 Hyundai VENUE booking) कर सकते हैं. इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है. Hyundai मोटर इंडिया के डायरेक्टर (सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस) तरुण गर्ग ने एक बयान में कहा कि भारत में वेन्यू को 2019 में पेशकश के बाद से शानदार सफलता मिली है.
एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट
गर्ग ने कहा कि देश भर के ग्राहक इसके आने वाले डिजाइन,एडवांस टेक्नोलॉजी और पावरफुल परफॉर्मेंस से रोमांचित हैं. नए वेन्यू (2022 Hyundai VENUE) के साथ हम और भी ऊंचे मानक स्थापित करेंगे. कस्टमर घर बैठे एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट के साथ होम-टू-कार (एच2सी) के जरिये से गाड़ी की स्थिति की जांच कर सकेंगे और साथ ही कई काम को कंट्रोल कर सकते हैं.
एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव
खबर के मुताबिक, कंपनी इसे कई बदलावों के साथ पेश करने वाली है. यह एक कनेक्टेड कार है. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में बदलाव देखने को मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि नई Hyundai VENUE को नए जमाने के भारतीय ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है, जो फ्यूचर टेक्नोलॉजी,स्पेसियस इंटीरियर, कम्फर्टेबल,स्टाइल और सेफ्टी की चाहत रखते हैं.नई वेन्यू को एक प्रीमियम अपील के साथ डिज़ाइन किया गया है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वेन्यू में कनेक्टिंग एलईडी टेल लैम्प्स है
नए अवतार (2022 Hyundai VENUE) वाले वेन्यू में कनेक्टिंग एलईडी टेल लैम्प्स और क्रिस्टल डिजाइन है जो एसयूवी को लग्जरियस और हाईटेक अपील दे रहे हैं. कंपनी को उम्मीद है कि ट्रेंडी एक्सपीरियंस, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग एक्सपीरियंस यंग ड्राइवर को पसंद आएंगे.कंपनी भारत में फिलहाल सभी सेगमेंट को मिलाकर कुल 10 मॉडल की बिक्री कर रही है.
05:21 PM IST