करेंसी नोट से लेकर राष्ट्रगान तक, क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद अब ब्रिटेन में बदल जाएगा बहुत कुछ
क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद अब इंग्लैंड में कई चीजें बदली जाएंगी. 70 सालों तक राजसी गद्दी पर रहीं महारानी ब्रिटिश लोगों की रोजाना की जिंदगी में शामिल रही हैं. वहां की करेंसी, पासपोर्ट, मिलिट्री यूनिफॉर्म से लेकर मेमोरेबिलिया यानी स्मृति चिन्ह महारानी के प्रतीकों से भरे पड़े हैं.
Representative Image.
Representative Image.
Queen Elizabeth II Death: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद यूनाइटेड किंगडम कई बड़े बदलाव देखेगा. महारानी के निधन के बाद उनके बेटे प्रिंस चार्ल्स अब राजा बन रहे हैं. उनका कोरोनेशन होगा. उनकी पत्नी कैमिला क्वीन कॉन्सॉर्ट बनेंगी. क्वीन कॉन्सॉर्ट का पद क्वीन रीजेंट यानी महिला शासक से अलग होता है. यह एक प्रतीकात्मक पद है, जो राजा की पत्नी या पार्टनर को मिलता है.
क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद अब इंग्लैंड में कई चीजें बदली जाएंगी. 70 सालों तक राजसी गद्दी पर रहीं महारानी ब्रिटिश लोगों की रोजाना की जिंदगी में शामिल रही हैं. वहां की करेंसी, पासपोर्ट, मिलिट्री यूनिफॉर्म से लेकर मेमोरेबिलिया यानी स्मृति चिन्ह महारानी के प्रतीकों से भरे पड़े हैं.
जैसा कि ब्रिटिश रॉयल्टी की परंपरा है, इन चीजों पर हमेशा सत्तासीन शख्सियत के ही प्रतीक होते हैं, ऐसे में अब जहां भी एलिजाबेथ के चिन्ह हैं, उन्हें बदलकर किंग के नाम पर किया जाएगा. हम यहां ऐसी ही कुछ चीजों पर नजर डाल रहे हैं कि यूके में क्या-कुछ है जो बदला जाएगा.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
करेंसी नोट और सिक्के
यूके में कैश नोट और सिक्कों पर क्वीन का चेहरा होता है. अब उनके निधन के बाद नए राजा के चेहरे के साथ नए कैश नोट और सिक्के लाए जाएंगे. इसकी तैयारी पहले से हो रही है. नए नोट और सिक्कों को बाजार में उतारा जाएगा, जो पहले से नोट हैं बाजार में उन्हें धीरे-धीरे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा.
राष्ट्रगान 'God Save the Queen' में बड़ा बदलाव
ब्रिटिश राष्ट्रगान महारानी के सम्मान में गाया जाता है. इसके लिरिक्स में ही महारानी का जिक्र है, अब इसे बदलकर राजा के नाम पर किया जाएगा. इसके लिरिक्स को फीमेल वर्जन से बदलकर मेल वर्जन किया जाएगा.
ब्रिटिश राष्ट्रगान का मेल वर्जन इसके पहले आखिरी बार 1952 में गाया गया था, उस वक्त क्वीन एलिजाबेथ के पिता राजा जॉर्ज पंचम थे. उनके निधन के बाद एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी.
पासपोर्ट भी बदलेगा
ब्रिटिश पासपोर्ट महारानी के नाम पर जारी किया जाता है. पासपोर्ट पर लिखा होता है कि "ब्रितानी महारानी के नाम पर विदेश सचिव यह अनुग्रह करते हैं कि इस पासपोर्टधारी को बिना किसी बाधा के आने-जाने दिया जाए और जरूरत पड़ने पर उसको मदद और सुरक्षा दी जाए." इसे बदलकर अब राजा का वर्जन लिखा जाएगा.
मिलिट्री और पुलिस यूनिफॉर्म में होगा बदलाव
यूके में कई संस्थाओं के यूनिफॉर्म में महारानी का साइफर या एक तरह का कोड- EIIR (Elizabeth II Regina) लिखा होता है. यह साइफर किंग एडवर्ड के क्राउन के साथ दिखाया जाता है. मिलिट्री और पुलिस अफसरों के यूनिफॉर्म में यह साइफर होता है, इसे बदलकर नए राजा का साइफर लगाया जाएगा.
स्टांप से हटाई जाएगी क्वीन की इमेज
यूके के रॉयल मेल के स्टांप पर क्वीन का साइफर और उनकी इमेज यूज की जाती है. EIIR और किंग एडवर्ड के क्राउन वाले इस साइफर को भी बदला जाएगा. अब नया साइफर किंग चार्ल्स पर होगा.
10:34 AM IST