महारानी एलिजाबेथ के बाद कौन रखेगा उनके पालतू कुत्तो का ध्यान, रानी के लिए काफी खास थे ये 'कॉर्गी' कुत्ते
Queen Elizabeth II's Dogs: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के मृत्यु के बाद उनके छोटे बेटे राजकुमार एंड्रयू (Prince Andrew) उनके पालतू कुत्तों की देखभाल करेंगे. महारानी को इन कुत्तों से विशेष लगाव था.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Queen Elizabeth II's Dogs: ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को 'कॉर्गी' नस्ल के कुत्तें बहुत पसंद थे. उनके निधन के बाद उनके छोटे बेटे राजकुमार एंड्रयू (Prince Andrew) अपनी मां के दो पालतू कुत्तों की देखभाल करेंगे. मीडिया में सामने आई खबर में इस बाबत पुष्टि की गई है. राजकुमार एंड्रयू और उनकी पूर्व पत्नी सारा फर्ग्यूसन दिवंगत महारानी के दो कुत्तों - म्यूक और सैंडी - की देखभाल करेंगे. पिछले साल महारानी के 95वें जन्मदिवस के अवसर पर ये दोनों कुत्ते एंड्रयू ने उन्हें तोहफे में दिये थे. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय छोटे पैरों वाले अपने पालतू कुत्तों से बेहद प्यार करती थीं, लेकिन उनके निधन के बाद पालतू कुत्तों के भविष्य को लेकर भी अनिश्चितता पैदा हो गई थी.
कॉर्गी डॉग्स से था विशेष लगाव
महारानी की पुत्रवधू दिवंगत डायना ने एक बार इन कुत्तों की चर्चा करते हुए इन्हें 'चलता फिरता कालीन' करार दिया था, जो सदा महारानी एलिजाबेथ के साथ रहते थे. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को बचपन से ही छोटे पैरो वाले 'कॉर्गी' नस्ल के कुत्तें पसंद थे और उन्होंने अपने जीवनकाल में करीब 30 ऐसे कुत्तों को पाला था.
राजकुमार एंड्रयू के एक करीबी सूत्र ने बीबीसी को बताया कि महारानी के दोनों पालतू कुत्ते अब एंड्रयू के साथ 'रॉयल लॉज' में रहेंगे. रॉयल लॉज, प्रिंस एंड्रयू के घर विंडसर एस्टेट में स्थित एक हवेली है.
महारानी के कुत्तों के नाम
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
बता दें कि महारानी एलिजाबेथ के पास मौजूद ज्यादातर कॉर्गी डॉग्स सुशन के ही वंशज थे. 1944 में उनके पिता किंग जॉर्ज VI ने महारानी के 18वें बर्थडे पर गिफ्ट के रूप में सुशन दिया था. उनके अन्य डॉग्स में व्हिस्की, शेरी, शुगर, मिथ, मिंट, बज़, ब्रश, जियोर्डी, स्मोकी, डैश, डाइम, डिस्को और डिपर था.
पति के मौत बाद मिले थे ये कुत्ते
सुशन के लास्ट वंशज की मौत 2018 में हो गई थी. पिछले साल अप्रैल में रानी के पति, प्रिंस फिलिप की मृत्यु के बाद मई में उनके एक और पसंदीदा कॉर्गी की मृत्यु हो गई. शोक में डूबी रानी को खुश करने के लिए प्रिंस एंड्रयू ने ही उन्हें ये कुत्ते उपहार में दिए थे.
10:10 PM IST