Queen Elizabeth Funeral: थोड़ी देर में महारानी का अंतिम संस्कार, वेस्टमिंस्टर एबे पहुंचा क्वीन एलिजाबेथ-II का ताबूत
Queen Elizabeth II Last Rites: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आज अंतिम विदाई कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभी से लोग लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे के आसपास जुटने लगे हैं.
Queen Elizabeth II Last Rites: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का ताबूत वेस्टमिंस्टर एबे पहुंच गया है. स्टेट गन कैरिज से महारानी के ताबूत को उठाकर अंदर ले जाने की जिम्मेदारी दी गई है. अंतिम संस्कार का पहला इवेंट शुरू हो गया है. किंग चार्ल्स III, उनकी बहन राजकुमारी ऐनी और उनके भाई, प्रिंसेस एंड्रयू और एडवर्ड के अलावा महारानी के ताबूत के साथ प्रिंसेस विलियम और हैरी और पीटर फिलिप्स हैं, जो राजकुमारी ऐनी के बेटे और रानी के अन्य पोते में से एक हैं. वेस्टमिंस्टर हॉल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर रखा गया है. महारानी वेस्टमिंस्टर एबी से वेलिंगटन आर्च तक महारानी एलिजाबेथ का कासकेट करेगा सफर. यह वही गाड़ी है जिसपर उनके पिता की भी शवयात्रा निकली थी.
ब्रिटेन में लोगों ने रखा एक मिनट का मौन
अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर ब्रिटेन में लोगों ने एक मिनट का मौन रखा. सरकार ने दिवंगत महारानी के प्रति राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्रदर्शित करने के लिए लोगों से घरों में, पड़ोसियों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में एक मिनट का मौन रखने की अपील की थी. बताया जा रहा है कि दुनियाभर से करीब 500 वीआईपी शामिल होंगे. 125 सिनेमा हॉल में महारानी के अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण किया जाएगा. 96 साल की महारानी का निधन 8 सितंबर को हो गया था. शाही परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी होगी. उसके बाद महारानी का पार्थिव शरीर उनके पति प्रिंस फिलिप की कब्र के नजदीक दफनाया जाएगा. प्रिंस फिलिप का निधन 2021 में हुआ था.
सिनेमाघरों में होगा लाइव टेलीकास्ट
महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन और भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति अंतिम संस्कार के लिए लंदन आ चुके हैं.महारानी के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के शाही परिवार के सदस्यों समेत करीब 500 विश्व नेता शामिल होंगे. महारानी एलिजाबेथ-II के राजकीय अंतिम संस्कार कार्यक्रम के प्रसारण के लिए ब्रिटेन के कई अलग-अलग पार्कों में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है. इसके साथ ही लंदन और उसके आसपास 125 मूवी थिएटरों में व्यवस्था की गई है.
अलर्ट पर सेनाएं
महारानी के अंतिम संस्कार हजारों पुलिसकर्मी, सैकड़ों सैनिक और अधिकारियों की पूरी फौज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही तीनों सेनाओं के 5,949 अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही दस हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, महारानी को अंतिम विदाई देने के लिए यूनाइटेड किंगडम के विभिन्न इलाकों से करीब दस लाख लोग लंदन आएंगे. उनके लिए 250 विशेष ट्रेन चलाई गई हैं.
1926 में हुआ था महारानी का जन्म
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) का जन्म 21 अप्रैल 1926 को लंदन के मेफेयर में 17 ब्रूटन स्ट्रीट में हुआ था. वह द ड्यूक एंड डचेस ऑफ यॉर्क की पहली संतान थीं - जो बाद में किंग जॉर्ज VI - और क्वीन एलिजाबेथ बनीं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 1952 में गद्दी पर बैठी थी. उन्होंने अपने शासन काल में कई सारे सोशल रिफॉर्म को देखा.
महारानी के बाद ये सब बदला जाएगा
करेंसी नोट और सिक्के
राष्ट्रगान 'God Save the Queen'
पासपोर्ट भी बदलेगा
मिलिट्री और पुलिस यूनिफॉर्म
स्टांप से हटाई जाएगी क्वीन की इमेज
03:50 PM IST