कमजोर नतीजों के बाद टूटेंगे ये शेयर, खरीदारी-बिकवाली के लिए अनिल सिंघवी ने चुनें 4 स्टॉक्स, जानें इंट्राडे टारगेट
जान लेते हैं Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का Result Review. आज के शेयर हैं Bajaj Finance, LTTS, Indusind Bank और Tech Mahindra.
चौथी तिमाही के नतीजे आने जारी हैं. नतीजों के बाद आपको किन शेयरों में करनी है खरीदारी और किनको बेचकर निकलना है, साथ ही किन शेयरों में सपोर्ट और हायर लेवल रिवाइज करना है, इसके लिए जान लेते हैं मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का Result Review. आज के शेयर हैं Bajaj Finance, LTTS, Indusind Bank और Tech Mahindra.
1. Sell Bajaj Finance (Cash):
बजाज फाइनेंस को बेचने की सलाह है. स्टॉपलॉस 7365 पर रहेगा और दो टारगेट 7100 और 7030 रखा है. नतीजे उम्मीद से बेहतर हैं, लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट से कमजोर गाइडेंस आया है. ग्रोथ को लेकर कंपनी बहुत आश्वस्त नहीं है. ग्रोथ कम होने का डर साफ नजर आया है.
2. Sell LTTS (Cash):
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
LTTS को बेचने की सलाह है. स्टॉपलॉस 5250 पर है और तीन टारगेट रखे हैं- 5000, 4900, 4880. सारे पैमानों पर ही कमजोर नतीजे आए हैं और कंपनी में गाइडेंस में भी कटौती की है. आज शेयरों में 6-7% की गिरावट आ सकती है.
3. Sell Indusind Bank (Cash):
इंडसइंड बैंक के नतीजे उम्मीद से बेहतर हैं, फिर भी शॉर्ट कॉल है. स्टॉपलॉस 1525 है और टारगेट 1480, 1465 रहेगा. नंबर अच्छे हैं, लेकिन इंटरनल कमजोर हैं. स्लिपेजेज और प्रोवीजन बढ़ें और NIMs में कोई सुधार नहीं.
4. Tech Mahindra (Cash):
सपोर्ट लेवल 1140 और 1165 पर है. हायर लेवल 1220 और 1245 पर रहेगा. कंपनी के नतीजे बता रहे हैं कि आंकड़े खराब हैं लेकिन आउटलुक बेहतर हैं. अगर बड़े गैप से खुले तो खरीदें.
08:59 AM IST