महज 13 साल की उम्र में बना बिजनेसमैन, जानिए कैसे चढ़ी सफलता की सीढ़ी
दुबई में 13 साल का 1 भारतीय बच्चा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी का मालिक बन गया है. उसके नाम एक और उपलब्धि पहले से है.
केरल के छात्र आदित्यान राजेश ने जब मोबाइल एप विकसित किया था तब वह 9 साल का था. (फोटो : DNA)
केरल के छात्र आदित्यान राजेश ने जब मोबाइल एप विकसित किया था तब वह 9 साल का था. (फोटो : DNA)