चीन में बिक सकते हैं ये 380 'मेड इन इंडिया' उत्पाद, भारत ने भेजी लिस्ट
भारत ने बागवानी, वस्त्र, रसायन और औषधि सहित 380 उत्पादों की पहचान की है और इन उत्पादों की 1 सूची चीन के साथ साझा की. दरअसल, इन उत्पादों की चीन में निर्यात की बड़ी संभावनाएं हैं.
चीन को भारत का निर्यात 28.61 प्रतिशत बढ़कर 15 अरब डॉलर रहा. (PTI)
चीन को भारत का निर्यात 28.61 प्रतिशत बढ़कर 15 अरब डॉलर रहा. (PTI)