Elon Musk on YouTube: एलन मस्क ने साधा अब यूट्यूब पर निशाना, ट्वीट कर लगाया कंपनी पर ये आरोप
Elon Musk on YouTube: टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी यूट्यूब पर निशाना साधा है. उन्होंने कंपनी के विज्ञापन नीतियों का आलोचना की है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Elon Musk on YouTube: टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने अनोखे और मजेदार ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) को आड़े हाथ ले लिया है. एलन मस्क ने ट्वीट कर यूट्यूब को स्कैम बताया. मस्क ने YouTube के विज्ञापन नीतियों की जमकर आलोचना की है.
ट्विटर पर की खिंचाई
एलन मस्क ने गूगल की स्वामित्व वाली कंपनी YouTube के विज्ञापन नीतियों पर हमला बोला है. इसे लेकर उन्होंने कुछ ट्वीट्स भी किए. उन्होंने कहा कि YouTube अपने प्लेटफॉर्म पर नॉन स्टॉप स्कैम विज्ञापन लगता है.
YouTube seems to be nonstop scam ads
— Elon Musk (@elonmusk) June 7, 2022
शेयर किया मीम
TRENDING NOW
एलन मस्क ने इसे लेकर एक मीम भी शेयर किया है.
— Elon Musk (@elonmusk) June 7, 2022
ट्विटर पर भी लगाए आरोप
Zee Business Hindi Live यहां देखें
एलन मस्क (Elon Musk) काफी सारे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते रहे हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी उन्होंने ऐसे ही कुछ आरोप लगाई हैं. मस्क ने ट्विटर पर मौजूद कुल अकाउंट में भारी मात्रा में फर्जी और स्पैम अकाउंट का दावा किया है. इसे लेकर उन्होंने अपने सौदे पर भी अस्थायी तौर पर रोक लगा दिया है.
02:07 PM IST