Roger Federer के आखिरी मैच को देखने को भारत समेत दुनियाभर से उमड़े लोग, आंसुओं के साथ की हुई विदाई
Laver Cup : टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शुक्रवार को अपने करियर के आखिरी टूर्नामेंट लेवर कप में हार के साथ टेनिस से संन्यास ले लिया. मैच के बाद रोजर फेडरर काफी भावुक दिखाई दिए.
Roger Federer के आखिरी मैच को देखने को भारत समेत दुनियाभर से उमड़े लोग, आंसुओं के साथ की हुई विदाई
Roger Federer के आखिरी मैच को देखने को भारत समेत दुनियाभर से उमड़े लोग, आंसुओं के साथ की हुई विदाई
Laver Cup : दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अपने करियर के आखिरी टूर्नामेंट लेवर कप में हार के साथ टेनिस से संन्यास ले लिया. आखिरी मैच के बाद उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे थे. टेनिस कोर्ट में खड़े होकर उन्होंने अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर लोगों का अभिवादन किया. अंतिम टूर्नामेंट में फेडरर ने राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाई थी. अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो और जैक सॉक के साथ हुए इस मुकाबले में 4-6, 7-6 (2), 11-9 से फेडरर की हार हुयी. मैच के बाद रोजर फेडरर काफी भावुक दिखाई दिए.
करियर में जीते 20 ग्रैंड स्लैम खिताब
फेडरर ने अपने करियर में 8 विम्बलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और एक फ्रेंच ओपन खिताब जीता है. इसके अलावा वह ओलंपिक में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं. फेडरर ने 28 जनवरी 2018 को ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिए अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. फेडरर ने अब तक 20 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.
हर मैच के दौरान साथ होता था परिवार
41 साल के फेडरर अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं. उनके परिवार में पत्नी मिर्का और 4 जुड़वां बच्चे हैं. फेडरर और मिर्का की मुलाकात 2000 सिडनी ओलंपिक के दौरान हुई थी. मिर्का ने ही फेडरर को हमेशा खेल के लिए प्रेरित किया. दोनों ने लंबे रिलेशन के बाद 2009 में शादी की थी. उनकी दो जुड़वां लड़कियां हैं. वह हर टूर्नामेंट में अपनी पत्नी और चारों बच्चों को साथ ले जाते हैं.
संन्यास की घोषणा पर हुए भावुक
फेडरर ने ट्विटर पर अपने संन्यास को लेकर घोषणा की थी. उन्होंने लिखा “मेरे टेनिस परिवार और उससे भी ज्यादा मेरे दोस्तों, इतने साल में टेनिस ने मुझे जितने तोहफे दिए हैं. उन सब में सबसे बड़ा तोहफा वो सब हैं जिनसे इस दौरान मैं मिला. दोस्तों मेरे प्रतिस्पर्धियों और खेल को देखने वाले सभी फैंस, बस यही मेरा जीवन है."
8 साल की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू
रोजर फेडरर का जन्म 8 अगस्त 1981 को बेज़िल, स्विट्जरलैंड में हुआ था. उन्होंने 8 साल की उम्र में ही सॉकर और टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. वह हर महीने टेनिस के दो से तीन टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेते थे. वह हर हर हफ्ते कम से कम 6 घंटे का अभ्यास करते थे.
चार सालों तक बरकरार रखी नम्बर वन पोजिशन
2004 में ही फेडरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन, यूएस ओपन और एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट जीते जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग नंबर दो से एक हो गई थी. उन्होंने लगातार चार साल तक अपनी नंबर एक पोजीशन बनाए रखी.
गौ माता के परम भक्त हैं रोजर फेडरर
फेडरर को गाय से बहुत प्यार है. साल 2003 में पहली बार विंबलडन जीतने के बाद गस्टाड ओपन के आयोजकों ने उनकी इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक गाय गिफ्ट की थी. फेडरर ने इस गाय का नाम गंगा रखा था. इससे पहला उसका नाम जूलियट था.
10:23 AM IST