नहीं रहे ब्राजील को दो विश्वकप जिताने वाले फुटबॉलर मारियो जागालो, 92 साल की उम्र में ली है अंतिम सांस
ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर और कोच मारियो जागालो का 92 वर्ष की उम्र में 6 जनवरी को निधन हो गया. जागालो पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीता था.
Image Source: Reuters
Image Source: Reuters
ब्राजील के फुटबॉल प्लेयर और कोच मारियो जागालो का 92 वर्ष की उम्र में 6 जनवरी को निधन हो गया. मारियो जागालो ने ब्राजील की तरफ से एक खिलाड़ी के रूप में दो तथा कोच और सहायक कोच के रूप में एक-एक विश्व कप खिताब जीते हैं. जागालो पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीता था. वह ब्राजील के कई समर्थकों के लिए देशभक्ति और गौरव का प्रतीक थे.
इन मैचों में विजेता रहे जगालो
ब्राजील फुटबॉल परिसंघ के अध्यक्ष एडनाल्डो रोड्रिग्स ने शनिवार तड़के बयान जारी करके जागालो के निधन की पुष्टि की. उन्होंने जागालो को फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक करार दिया. ब्राजील ने 1958 और 1962 में जब विश्व कप खिताब जीते थे तब जागालो उसके स्ट्राइकर थे. इसके बाद 1970 में जब ब्राज़ील ने फाइनल में इटली को 4-1 से हराकर अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीता था तब जागालो उसके कोच थे. जागालो 1994 के विश्व कप में ब्राजील की टीम के सहायक कोच थे. ब्राजील ने तब फाइनल में इटली को हराकर खिताब जीता था.
(Input: IANS)
03:22 PM IST